International Yoga Day 2019 : रांची में पीएम मोदी के साथ 50 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास, 20 देशों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

International Yoga Day 2019 : केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक (Cabinet Minister Shripad Naik) ने रांची में इसकी पुष्टि की। उन्होंने राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान (Prabhat Tara Ground Ranchi) में योग कार्यक्रम (Ranchi Yoga Program) के तैयारियों का जायजा भी लिया। प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी (PM Modi In Ranchi) के साथ करीब 20 देशों के प्रतिनिधि व 50 हजार से ज्यादा लोग एक साथ योगाभ्यास (Yoga) करेंगे।;

Update: 2019-06-14 05:49 GMT

International Yoga Day 2019 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) पर पीएम मोदी का योगाभ्यास (PM Modi Yoga Event Ranchi) का कार्यक्रम इस बार झारखंड की राजधानी रांची में होगा। इसके लिेए सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने पीएम मोदी के योगाभ्यास कार्यक्रम के लिेए वेबसाइट लॉन्च किया जिसके तहत लोग योग कार्यक्रम के लिए पास ले सकें।

कार्यक्रम का थीम 'योगा फॉर हार्ट' (Yoga For Heart) रखा गया है। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक (Cabinet Minister Shripad Naik) ने रांची में इसकी पुष्टि की। उन्होंने राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान (Prabhat Tara Ground Ranchi) में योग कार्यक्रम (Ranchi Yoga Program) के तैयारियों का जायजा भी लिया। प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी (PM Modi In Ranchi) के साथ करीब 20 देशों के प्रतिनिधि व 50 हजार से ज्यादा लोग एक साथ योगाभ्यास (Yoga) करेंगे।

45 मिनट का होगा कार्यक्रम

योग दिवस का कार्यक्रम आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) व राज्य सरकार (Jharkhand Government) के साझा सहयोग से किया जा रहा है। पीएम मोदी का योगाभ्यास का कार्यक्रम करीब 45 मिनट (45 Minutes Yoga Program) का होगा। जिसमें वे योग के कई आसनों से लोगों को जागरूक करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी हर साल योग का कार्यक्रम करते हैं। हर बार वे नई जगह का चयन करते हैं।

योग गुरू बाबा रामदेव नांदेड़ में करेंगे योगाभ्यास

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक (Cabinet Minister Shripad Naik) ने कहा कि इस योग दिवस पर योग गुरू बाबा रामदेव (Swami Ramdev) महाराष्ट्र के नांदेड़ में योगाभ्यास करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य नेतागण देश के अलग-अलग हिस्सों में योगाभ्यास के जरिए लोगों को योग के प्रति जागरूक करेंगे।

हर साल पीएम मोदी करते हैं योगाभ्यास कार्यक्रम

पीएम मोदी हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों में योगाभ्यास करते हैं। अपने पिछले कार्यकाल में वे पहले साल दिल्ली में किए थे, दूसरे साल चंडीगढ़ में, तीसरे साल लखनऊ में और चौथे साल उन्होंने देहरादून में योगाभ्यास का कार्यक्रम किया था। इस बार का कार्यक्रम झारखंड की राजधानी रांची में होगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News