Jharkhand Elections : पलामू में राजनाथ सिंह बोले- पूर्ण बहुमत मिलते ही अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया, अब भारत में दो संविधान नहीं होंगे
Jharkhand Elections : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब हमें संसद में स्पष्ट बहुमत मिला तो बिना किसी देरी के, हमने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया। अब भारत में दो संविधान नहीं होंगे, जम्मू-कश्मीर के लिए कोई अलग झंडा नहीं होगा। हमारे देश में केवल एक ही पीएम होगा।;
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान नेता वोटरों को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पलामू में एक जनसभा को संबोधित किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब हमें संसद में स्पष्ट बहुमत मिला तो बिना किसी देरी के, हमने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया। अब भारत में दो संविधान नहीं होंगे, जम्मू-कश्मीर के लिए कोई अलग झंडा नहीं होगा। हमारे देश में केवल एक ही पीएम होगा।
Defence Minister Rajnath Singh in Palamu: Without any delay, we abrogated #Article370 in J&K, when we got clear majority in Parliament. Now there'll not be two Constitutions in India, there'll be no different flag for J&K. There'll be only one PM in our country. #Jharkhand pic.twitter.com/ElSdirncR5
— ANI (@ANI) November 24, 2019
30 नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान
गौरतलब है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे 7 दिसंबर, तीसरे 12 दिसंबर, चौथे 16 दिसंबर और पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होगा।
वहीं वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी। बता दें कि पहले चरण के चुवा प्रचार के लिए आज भाजपा के कई दिग्गज नेता अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान की अपील करने के लिए झारखंड पहुंचे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App