झारखंड : मॉब लिचिंग में मारे गए तबरेज के परिवार ने की मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग, संसद में भी गरमाया रहा मुद्दा
झारखंड के सरायकेला जिले में एक मुस्लिम युवक को मॉब लिचिंग का शिकार होना पड़ा। युवक को भीड़ ने इतना पीट दिया कि वह अधमरा हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई। घटना सरायकेला के धातकीडीह गांव की है।;
झारखंड के सरायकेला जिले में एक मुस्लिम युवक को मॉब लिंचिंग का शिकार होना पड़ा। युवक को भीड़ ने इतना पीट दिया कि वह अधमरा हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई। घटना सरायकेला के धातकीडीह गांव की है। जहां तबरेज अंसारी नाम के मुस्लिम युवक को चोरी करते वक्त भीड़ ने पकड़ लिया था। हालांकि पुलिस ने मॉब लिचिंग का केस दर्ज कर लिया है।
One more Mob Lynching in Jharkhand.
— Aminul Hb (@notinnames) June 24, 2019
Tabrez Ansari Sonu was brutally thrashed by Mob in suspicion of theft.
When he told his name to Mob, then Mob beaten him up brutally, Yesterday he died in Hospital.
Welcome to Modi's Hindu Rashtra 2.0
Part 1
1/n pic.twitter.com/BN3eEEfUl5
मृतक तबरेज की पत्नी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ बयान दिया है। तबरेज की पत्नी के बयान के मुताबिक पुलिस द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ शुरू हो गई है। इस मामले में एक आरोपी पप्पू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरायकेला के एसपी कार्तिक एस खुद इस मामले की गंभीरता लेते हुए जांच कर रहे हैं।
मृतक तबरेज अंसारी के परिवार का कहना है कि जिन जिन लोगों का हाथ था उस घटना में उन्हें हत्या करने के जुर्म में आईपीसी की धारा 302 के तहत सजा दिया जाए। वहीं परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। साथ ही कहा है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाए ताकि वह अपना भरण पोषण कर सके।
इस मामले में अब तक पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अभी चल रही है। इस मामले को लेकर आज संसद में विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा किया। कांग्रेस नेेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमें पुराना इंडिया ही वापस कर दो, ये न्यू इंडिया नहीं चाहिए।
Jharkhand: Family of Tabrez, who was beaten up by locals in Saraikela Kharsawan on suspicion of theft, arrested and later died in a hospital, say they want that those responsible be tried under IPC Sec 302 (Punishment for murder), also demand compensation & govt job for his wife. pic.twitter.com/5xmZuDd2N5
— ANI (@ANI) June 24, 2019
मृत तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन का कहना है कि उनके पति तबरेज अंसारी बीते 17 जून की रात को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जमशेदपुर से लौट रहे थे। उसी वक्त धातकीडीह गांव के पास उन्हें चोरी के संदेह में भीड़ ने पकड़ लिया और खंबे से बांधकर पिटाई की।
Is this the New Jharkhand and New India that are being talked of? Watch Tabrez Ansari being forced to chant Jai Shri Ram and Jai Hanuman. @HemantSorenJMM @ShoaibDaniyal @Dipankar_cpiml @drajoykumar @JharkhandNow @svaradarajan @sharmasupriya @KunalSarangi @karwanemohabbat pic.twitter.com/mOD5grSEsu
— Jharkhand Janadhikar Mahasabha (@JharkhandJanad1) June 23, 2019
पत्नी शाइस्ता परवीन का कहना है कि उस दौरान उनसे धार्मिक नारा लगाने के लिए भी कहा गया। वहां उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने भी उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। तबरेज की दो दिन बाद तबीयत खराब हो गई। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App