देवघर में एक ही परिवार में डबल मर्डर, मां-बेटी पर चाकू से हमला कर हत्या
देवघर में घर के कमरे में सो रही मां और बेटी दोनों पर चाकू से हमला कर हत्या (Murder) कर दी गई।;
झारखंड के देवघर में डबल मर्डर (Murder) करने की घटना सामने आई है। गुरुवार को जिले में एक ही परिवार में मां और बेटी दोनों पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास की है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां मृतकों की पहचान सुनीता देवी और भारती कुमारी के रूप में हुई। वहीं, पुलिस घटना के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि जिस कमरे में मां और बेटी की लाश (Dead Body) पड़ी हुई थी, उसी कमरे में उसका बेटा भी सो रहा था। घटना के बाद से बेटा आर्यन फरार है। इस पर पुलिस को बेटे पर हत्या करने का शक हो रहा है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि फरार बेटे की तलाशी शुरू कर दी गई है। आर्यन के मिलने के बाद शायद वारदात का कुछ खुलासा हो पाएगा। पुलिस की पूछताछ में मृतक के पति गोपाल साह ने बताया कि घटनास्थल वाले घर के नीचे के कमरे में सो रहा था।
Also Read-रामगढ़ में एक ट्रेलर ने दो ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो चालक समेत तीन की मौत
जब सुबह उठकर चाय बनाने का बोलने के लिए ऊपर गया तो देखा कि मां और बेटी दोनों का शव हथियार से हमला कर पड़ हुआ था। उसी कमरे में सो रहा बेटा आर्यन गायब था। घटना के तहत तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पति का कहना है कि कुछ दिनों से दो लोगों से संपत्ति विवाद चल रहा था। शायद उसने ही हत्या कर दी होगी। हालांकि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है।
साथ ही परिवार में शामिल लोगों को फिंगर प्रिंट लेकर जांच की जा रही है। इधर, आर्यन की भी तलाशी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी का खुलासा हो जाएगा।