बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों का आतंक, कई गाड़ियों में लगाई आग
चुनावी महा समर में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों ने जमकर आतंक मचाया। नक्सलियों ने सीमा से सटे क्षेत्र में कई गाड़ियों को आग लगा दी।;
चुनावी महासमर में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों ने जमकर आतंक मचाया। नक्सलियों ने सीमा से सटे क्षेत्र में कई गाड़ियों को आग लगा दी। यह गाड़ी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगी थीं। यह घटना चतरा जिला के राजपुर थाना के अन्तर्गत पथेल गांव के बघमरी टोला की बताई जा रही है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक नक्सली इस क्षेत्र में वसूली करने व दहशत फैलाने की फिराक में आते हैं। इस दौरान नक्सलियों ने बनियाबंध-पथेल में सड़क निर्माण के कार्य में लगे कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आलोक नाम के एक माओवादी के बाइक दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App