रामगढ़ में एक ट्रेलर ने दो ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो चालक समेत तीन की मौत

रामगढ़ (Ramgarh) में एक ट्रेलर ने दो ट्रैक्टरों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2020-06-03 10:07 GMT

झारखंड के रामगढ़ में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे दो ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इससे दोनों ट्रैक्टर चालक हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों चालकों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

घटना यही नहीं रुकी, ट्रेलर दोनों ट्रैक्टर को मारते हुए सड़क किनारे पहले से पलटी हुई ट्रेलर में टक्कर मार दी। इससे ट्रेलर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार सुबह की जिले के चुट्टूपालु घाटी की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां ट्रैक्टर ड्राइवरों की पहचान रांची के अनगड़ा निवासी जयपाल महतो और ओरमांझी निवासी सुलेंद्र महतो के रूप में हुई। जबकि ट्रेलर सवार की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

ब्रेक फेल होने के चलते हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बुधवार को ट्रेलर जमशेदपुर से सरिया लोड कर आ रहा था। जैसे ही चुट्टूपालु घाटी पहुंचा कि अचानक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया। इससे गाड़ी का सतुंलन बिगड़ गया। इस दौरान आगे चल रहे पहले दो ट्रैक्टर को टक्कर मारी, फिर पहले से पलटी हुई ट्रेलर में टक्कर मारी।

इससे ट्रेलर पलट गया। इसमें सवार एक युवक सरिया के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रिम्स में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर फोरलेन सड़क को वन-वे कर दिया गया है।

वहीं, घायल ड्राइवर से पूछताछ कर ट्रेलर सवार के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।   

Tags:    

Similar News