इन 6 स्टेप से पाइए निखरी और बेदाग त्वचा

हर लड़की ये सोचती है कि वह हमेशा सुंदर दिखे और लड़के उनकी तरफ आकर्षित हों। स्किनकेअर के इन स्टेप्स से आप निखरी और बेदाग त्वचा पा सकती हैं।;

Update: 2017-09-28 18:26 GMT
जल्दी-जल्दी में ज्यादातर लोग टोनर छोड़ देते हैं। अगर आप भी टोनर करना छोड़ रहे हैं तो आप स्किन की केअर को नजरअंदाज कर रही हैं। टोनर स्किन का पीएच लेवल को मेनटेन करता है और स्किन के पोर्स को भरता है। आप टोनर के रूप में गुलाब जल का भी यूज कर सकती हैं।

Similar News