स्किन की बाकी और समस्याओं को सीरम दूर करता है इसलिए सीरम का यूज करते रहना चाहिए। सीरम एक स्किन केयर प्रोडक्ट है। यह फाइन लाइंस और रिंकल को हटाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन को चमकदार बनाता है और पिग्मेंटेशन व एज स्पॉट को हटाने में मदद करता है।