बच्चों को नाश्ते दें शिमला मिर्च- टमाटर मेयो सैंडविच

आप शिमला - मिर्च टोमैटो मेयो सैंडविच ट्राई कर सकते हैं। यह बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा। यह खाने मे काफी टेस्टी होता है। इसके साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान होता है। इसी बीच आज हम आपको इसे बनाने की आसान सी रेसिपी बताने जा रहे हैं।;

Update: 2020-12-17 04:50 GMT

अक्सर महिलाएं बच्चों के नाश्ते को लेकर काफी परेशान रहती हैं। क्योंकि बच्चों के खाने को लेकर काफी नखरे होती हैं। ऐसे में आप शिमला मिर्च- टमाटर मेयो सैंडविच ट्राई कर सकते हैं। यह बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा। यह खाने मे काफी टेस्टी होता है। इसके साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान होता है। इसी बीच आज हम आपको इसे बनाने की आसान सी रेसिपी बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं शिमला मिर्च- टमाटर मेयो सैंडविच बनाने की रेसिपी।

सामग्री

ब्रेड स्लाइस - 8 ब्राउन 

उबले आलू - 1 

शिमला मिर्च - 1 कप 

 टमाटर - 1 कप

मेयोनीज - 2 बड़े चम्मच 

चाट मसाला - 1/4 चम्मच 

 लाल मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच 

भुना हुआ जीरा पाउडर - 1/4 चम्मच 

नमक - स्वादानुसार

बटर - आवश्यकतानुसार

Also Read: आज लंच में बनाएं मसालेदार हरी मटर, ये है रेसिपी

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में आलू, शिमला मिर्च, टमाटर, मेयोनीज, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

 - अब एक ब्रेड की स्लाइस पर एक चम्मच मिक्सचर रखें और दूसरी ब्रेड से कवर कर दें।

- इसके बाद मीडियम आंच पर मक्खन डालकर तवा गरम करें।

- इसके बाद ब्रेड रखकर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक सेंकें।

- ऐसे ही सारे सैंडविच तैयार कर लें।

- आपका शिमला मिर्च- टमाटर मेयो सैंडविच तैयार है।  

Tags:    

Similar News