Chili Cheese Toast Recipe : चिल्ली चीज़ टोस्ट बनाने की विधि, नाश्ते को बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी
Chili Cheese Toast Recipe : आज के दौर में जब दोनों ही पेरेंट्स को काम पर जाना होता है, ऐसे में हमेशा सुबह का नाश्ता स्किप हो जाता है। जबकि वो दिन का सबसे जरूरी और पहला मील (खाना) वही होता है। इसलिए आज हम आपके नाश्ते में स्वादिष्ट चिल्ली चीज़ टोस्ट रेसिपी (Chili Cheese Toast Recipe) लेकर आए हैं। चिल्ली चीज़ टोस्ट बनाने के लिए आपको सामग्री में आधा-आधा कप दूध और पानी,4 ब्रेड के स्लाइस सेंके हुए,1 टेबलस्पून मैदा,5 टेबलस्पून चीज़ कद्दूकस किया हुआ,2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई,2 टेबलस्पून बटर,1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर,नमक स्वादानुसार की आवश्यकता होगी।;
Chili Cheese Toast Recipe : अगर आप भी बच्चों के लिए नाश्ता बनाने से पहले हर बार क्या बनाएं इस सवाल से परेशान रहती हैं। तो आज हम आपको मिनटों में बनने वाले टेस्टी और क्विक ब्रेकफास्ट रेसिपी में चिल्ली चीज़ टोस्ट बनाने की विधि (Chili Cheese Toast Recipe)बता रहे हैं। झटपट बनने वाली ये रेसिपी बच्चों को बेहद पसंद आएगी।
चिल्ली चीज़ टोस्ट रेसिपी सामग्री (Chili Cheese Toast Recipe Ingredients)
आधा-आधा कप दूध और पानी
4 ब्रेड के स्लाइस सेंके हुए
1 टेबलस्पून मैदा
1/4 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
5 टेबलस्पून चीज़ कद्दूकस किया हुआ
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
2 टेबलस्पून बटर
1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
चिल्ली चीज़ टोस्ट रेसिपी सामग्री विधि (Chili Cheese Toast Recipe Process)
1. चिल्ली चीज़ टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाही में बटर यानि मक्खन गर्म करें और उसमें लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें।
2. इसके बाद उसमें थोड़ी सी मैदा डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए भून लें।
3. अब कढ़ाही में दूध, पानी का मिश्रण, चीज़, कालीमिर्च पाउडर और नमक डालकर गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर पकाएं।
4. इसके बाद मिश्रण के गाढ़ा होने पर अलग रखें और उसमें पहले से कटी हुई हरी मिर्च डालकर मिक्स करें।
5. अब ब्रेड स्लाइस पर मैदे और चीज़ वाला घोल लगाएं और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज़ रखें।
6. इसके बाद माइक्रोवेब गर्म करें और चीज के पिघलने तक बेक करें।
7. अब तैयार चिल्ली चीज़ टोस्ट को प्लेट में निकालें और बच्चों को नाश्ते में गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App