Dalgona Coffee Recipe : सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है डालगोना कॉफी, इसे बनाने की ये है रेसिपी

Dalgona Coffee Recipe : सोशल मीडिया पर काफी तेजी से डालगोना कॉफी का ट्रेंड (Dalgona Coffee Trend)चल रहा है। हर कोई डालगोना कॉफी के साथ फोटो सोशल (Social Media) पर पोस्ट कर रहा है, तो इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको डालगोना कॉफी की रेसिपी बताने जा रहे हैं (Dalgona Coffee Recipe In Hindi)।;

Update: 2020-04-09 05:54 GMT

Dalgona Coffee Recipe : कोरोना के चलते पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। वहीं घर में कैद हुए लोग ज्यादा समय सोशल मीडिया ( Social Media) पर समय बिता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह तरह के चैलेंज और ट्रेंड देखने को मिल रहा है। वहीं आपने भी अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर डालगोना कॉफी ((Dalgona Coffee) की फोटो शेयर करते हुए देखा होगा। सोशल मीडिया पर डालगोना कॉफी ((Dalgona Coffee) का काफी ट्रेंड चल रहा है (Dalgona Coffee Trend)। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको आज डालगोना कॉफी की रेसिपी (Dalgona Coffee Recipe In Hindi) बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं डालगोना कॉफी की रेसिपी (Dalgona Coffee Recipe In Hindi)।

डालगोना कॉफी सामग्री

कॉफी - 1 चम्मच 

चीनी -1 चम्मच 

गरम पानी - 1 चम्मच 

ठंडा दूध - 1 कप 

कुछ आइस क्यूब

डालगोना कॉफी विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कॉफी, चीनी और गरम पानी डालें।

इन सभी चीजों को हैंड ब्लेंडर की मदद से अच्छे से फेंटे।

 ब्लेंडर न हो तो आप चम्मच की मदद से भी फेंट सकते हैं।

कुछ ही देर में एक स्मूद टेक्सचर वाला मिश्रण तैयार हो जाएगा।

अब मिक्सचर के तैयार हो जाने के बाद सर्विंग ग्लास लें और उसमें बर्फ डालें।

अब ग्लास में ठंडा दूध डालें। अब चम्मच की मदद से कॉफी का मिक्सचर इसके ऊपर डालें।

आपकी डालगोना कॉफी तैयार है। आप इसे अपनी फैमली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। आप भी कॉफी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Tags:    

Similar News