Lockdown:लॉकडाउन के दौरान स्पेशल मौकों पर बनाएं होममेड एगलेस चॉकलेट केक

Lockdown: लॉकडाउन के चलते सभी दुकाने बंद हैं। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतें भी हो रही हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं (Chocolate Cake Recipe)।;

Update: 2020-05-03 11:35 GMT

Lockdown: कोरोना (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। वहीं लोगों को इसके चलते काफी परेशानियों का सामतना करना पड़ रहा है। वहीं इस दौरान लोगों के जन्मदिन और सालगिराह जैसे मौके भी पड़ रहे हैं। वहीं इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको एगलेस चॉकलेट केक रेसिपी बताने जा रहे हैं (Eggless Chocolate Cake)। जिसकी मदद से आप ऐसे खास मौके पर घर पर केक बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एगलेस चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी (Chocolate Cake Recipe)।

एगलेस चॉकलेट केक सामग्री

मैदा - 1. 1/2 कप

चीनी - 1 कप

दही - 1 कप

तेल - 1/2 कप

मीठा सोडा - 1/2 छोटा चम्मच

कोको पाउडर -  4 छोटे चम्मच

वनीला एसेंस - 2 छोटे चम्मच

बेकिंग पाउडर -  1/2 छोटा चम्मच

दूध् - 1/2 कप

Also Read: Maggi Recipe: मैगी के शौकीन जरूर ट्राई करें मखनी मैगी, जानें रेसिपी]

एगलेस एगलेस विधि

- सबसे पहल चीनी, दही व तेल एक-साथ मिलाएं।

- इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा व दूध डालें।

- फिर कोको पाउडर भी मिला दें।

- अब ओवन में 25-30 मिनट तक 180 पर बेक करें।

आपका एगलेस चॉकलेट केक बनकर तैयार है। इसे आप स्पेशल मौको पर एन्जॉय कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News