Lockdown: घर पर एक बार जरूर ट्राई करें मैकरॉनी पिज्जा, जानें रेसिपी
Lockdown: जहां कोरोना के खतरे को रोकने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन किया है। ऐसे में लोग घर में काफी बोर हो रहे हैं। इसी बीच आज हम मैकरॉनी पिज्जा की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।;
Lockdown: कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। वहीं घरों में कैद कुछ लोग काफी बोर हो रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग बोरियत को कम करने के लिए तरह तरह की Activity कर रहे हैं। जहां कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना समय बिता रहें,तो वहीं कुछ लोग कुकिंग करके अपना समय बिता रहे हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको मैकरॉनी पिज्जा बताने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे आप आसानी से घर में बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मैकरॉनी पिज्जा रेसिपी।
मैकरॉनी पिज्जा सामग्री
मैकरॉनी - ½ कप उबली हुई
टमाटर - 1 (बारीक कटा हुआ)
प्याज - 1 (बारीक कटा हुआ)
टोमैटो कैचप - 1 चम्मच
प्रोसेस्ड चीज - 1 छोटा चम्मच (कसा हुआ)
चिली फ्लेक्स - 1 छोटा चम्मच
मिक्स्ड हर्ब -1 छोटा चम्मच
मैकरॉनी पिज्जा विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पिज्जा ट्रे लें ।
इसके बाद इसमें पिज्जा बेस रखें।
अगर आपने पिज्जा बेस घर पर बनाने की तैयारी की है, तो ट्रे के नाप की मोटी रोटी बेल लें ।
इसे ट्रे में रखकर कांटे से गोद लें।
उसपर मौजरेला चीज बिछा दे और उसपर टॉपिंग करें।
उसपर फिर से मौजरेला चीज बिछा दे, उसपर चिली फ्लेक्स और मिक्स्ड हर्ब डालें।
पहले से गर्म किए हुए अवन में 200° पर 25 मिनट बेक करें ।
आपका मैकरॉनी पिज्जा तैयार है। इसे आप फैमिली के साथ एन्जॉय करें।