Navratri 2019 Recipe: नवरात्रि रेसिपी में घर पर बनाएं स्वादिष्ट राजगिरा हलवा
Navratri 2019 नवरात्रि का त्यौहार 9 दिनों तक चलने वाला त्यौहार है, जो साल 2019 में 29 सितंबर से शुरु हो रहा है, ऐसे में कुछ भक्त फलाहारी व्रत,तो कुछ निर्जला उपवास रखकर मां को प्रसन्न करते हैं, ऐसे में आज हम फलाहारी रेसिपी में स्वादिष्ट राजगीरा हलवा बनाने की विधि बता रहे हैं, राजगीरा हलवा बनाने के लिए आपको सामग्री में 1 कप राजगिरा का आटा,1 कप शक्कर,आधा कप देसी घी,आधा टीस्पून इलायची पाउडर 1 कप दूध, थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स (बारीक कटे हुए) की आवश्यकता होगी।;
Navratri 2019 : नवरात्रि के 9 दिनों तक देश में में मां की पूजा--अर्चना के राज्यों के मुताबिक सतरंगी रंग देखने को मिलते हैं। भक्त गुजरात में गरबा और डांडिया खेलकर, तो पश्चिम बंगाल में सिंदूर खेला खेलकर 9 दिनों तक मां के आगमन की खुशियां मनाते हैं। इसलिए हम नवरात्रि 2019 के खास अवसर पर नवरात्रि रेसिपी में आपके लिए लेकर आए हैं राजगीरा हलवा रेसिपी। आइए जानते हैं घर में राजगीरा हलवा कैसे बनाएं (Rajgira Halwa Recipe) ...
राजगिरा हलवा रेसिपी सामग्री (Rajgira Halwa Recipe Ingredients)
1 कप राजगिरा का आटा
1 कप शक्कर
आधा कप देसी घी
आधा टीस्पूून इलायची पाउडर
1 कप दूध
थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स (बारीक कटे हुए)
राजगिरा हलवा रेसिपी विधि (Rajgira Halwa Recipe Process)
1. राजगिरा हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में घी गर्म करें।
2. इसके बाद उसमें राजगिरी का आटा धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें।
3. राजगिरी के आटे के भुनने के बाद उसमें चलाते हुए धीरे-धीरे दूध और पानी डालकर कुछ देर पकाएं।
4. जब राजगिरी का हलवा गाढ़ा होने लगे, तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करते हुए कुछ देर और पकाएं।
5. अब तैयार फलाहारी राजगिरा के हलवे को प्लेट या बॉउल में निकालें और पहले से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गॉर्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App