Viral Video: चाय बिस्कुट मिलाकर जमाई कुल्फी, तेजी से वायरल हो रही रेसिपी
Viral Video: चाय के साथ बिस्कुट खाने का मजा ही कुछ और होता है। वहीं दोस्तों के साथ इसे खाने का आनंद ही अलग होता है। लेकिन क्या आपने कभी इन दोनों को मिक्स करके कुल्फी बनाने के बारे में सोचा है। शाएद आपको सुनने में ये थोड़ा अजीब लगे। जी हां, सोशल मीडिया पर चाय और कुल्फी के कुल्फी बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।;
Viral Video: चाय के साथ बिस्कुट खाने का मजा ही कुछ और होता है। वहीं दोस्तों के साथ इसे खाने का आनंद ही अलग होता है। लेकिन क्या आपने कभी इन दोनों को मिक्स करके कुल्फी बनाने के बारे में सोचा है। शाएद आपको सुनने में ये थोड़ा अजीब लगे। जी हां, सोशल मीडिया पर चाय और कुल्फी के कुल्फी बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बई बेस्ड फूड ब्लॉगर'diningwithdhoot'ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पहले पारले-जी बिस्कुट को बेलन की मदद से चूरा बनाया। इसके बाद इसे Popsicles के सांचे में डाला। फिर इसके ऊपर से चाय डाल दी। इसके बाद इसे वे फ्रिजर में रख देती हैं। इसके जम जाने के बाद वे इसे निकाल देती है और ऐसे तैयार होती है चाय बिस्कुट कुल्फी।
लोग इसे रेसिपी को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं चाय के शौकीन इस रेसिपी को घर पर ट्राई कर सकते हैं और घर पर चाय बिस्कुट कुल्फी का लुत्फ उठा सकते हैं।