Valentine 2020: वेलेंटाइन डे मौके पर हॉट चॉकलेट बनाकर पार्टनर को करें इंप्रेस

Valentine Day 2020: वेलेंटाइन वीक लगभग शुरू होने वाला है। इस प्यार के महीने में आप अपने पार्टनर को हॉट चॉकलेट बनाकर इंप्रेस कर सकती हैं। जानें रेसिपी।;

Update: 2020-02-07 02:05 GMT

Valentine Day 2020: इस वेलेंटाइन मंथ में आप अपने पार्टनर को अपने हाथों से हॉट चॉकलेट बनाकर दे सकती हैं। इसे आप अपने वेलेंटाइन पार्टी के मैन्यू में भी शामिल कर सकते हैं। तो चलिए आपको हॉट चॉकलेट रेसिपी। यह बहुत ही आसानी से और कम समय में बनाया जा सकता है।

हॉट चॉकलेट सामग्री

  • दूध - 150 मि.ली
  • कोको पाउडर - 10 ग्राम
  • चॉकलेट सॉस - 100 ग्राम
  • वनिला एसेंस - कुछ बूंदे
  • चॉकलेट चिप्स - गार्निश के लिए
  • क्रीम - गार्निश के लिए

Valentine Day 2020 : बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करने लिए अपनाएं ये लुक

हॉट चॉकलेट विधि

  • -सबसे पहले बाउल में दूध और कोको पाउडर धीमी आंच पर पकाएं।
  • -इसके बाद इसमें चॉकलेट सॉस मिलाकर गाढ़ा होने तक पकने दें।
  • -जब दूध पक जाए तो इसे 1 गिलास में डालें और फिर उसमें वनिला एसेंस की बूंदे डालें।
  • -अब इसे चॉकलेट चिप्स या क्रीम से गार्निश करें।
  •  लीजिए आपकी हॉट चॉकलेट बनकर तैयार है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।
Tags:    

Similar News