Winter Skin Care Tips: धूप में ज्यादा बैठने से स्किन हो गई डार्क, तो इन टिप्स की मदद से पाएं निखार
Winter Skin Care Tips: धूप में ज्यादा बैठने से स्किन डार्क और जल जाती है। क्या आपको पता है कि सर्दी में हल्की धूप से सनर्बन हो सकता है। अगर आप भी इस समस्या को झेल रही हैं, तो नीचे दी गईं टिप्स आपके लिए काफी जरूरी है।;
Winter Skin Care Tips: सर्दियों में लोग ठंड से बचने के लिए धूप में बैठते हैं। सर्दी में धूप में बैठना लोगों को इतना पसंद होता है कि वे घंटों तक धूप में बैठकर खाना खाते हैं और टाइम पास करने के लिए मूंगफली खाते हैं। सर्दी के दौरान हल्की धूप में परिवार के साथ बैठने का मौका लोग तलाशते हैं। वैसे धूप में बैठने के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे स्किन को जरूर नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं कुछ लोगों को धूप में बैठने की इतनी आदत हो जाती है कि उनकी स्किन का कलर डार्क हो जाता है।
दरअसल, धूप में बैठने की वजह से डार्क हो जाती है, लेकिन इस स्किन को पहले जैसा चमकदार बनाना काफी मुश्किल होता है। स्किन पर सनर्बन इस तरह से होता है कि इसे हटाने के लिए ज्यादा समय और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वैसे आप सनर्बन को कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर स्किन को पहले जैसा चमका सकते हैं।
एलोवेरा जेल लगाएं
सभी के घरों में एलोवेरा काफी आसानी से मिल जाता है। एलोवेरा स्किन, हेयर और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। ये सिर्फ सनबर्न ही नहीं बल्कि रैशेज, जलन और सोरायसिस का इलाज भी एलोवेरा से किया जाता है। स्किन से डार्कनेस को हटाने के लिए आपको एलोवेरा से इसकी क्लींजिंग करनी होगी। इसे रोजाना सुबह लगाएंगे, तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
आलू का रस स्किन पर लगाएं
स्किन को पहले जैसा चमकदार बनाने के लिए आलू का रस सबसे अच्छा ऑप्शन है। आलू में मौजूद स्टार्च स्किन को अंदर से रिपेयर करके उसको चमका देता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी आलू के रस को निकाल लें और इसे रूई की मदद से स्किन पर लगाएं। इसे कुछ मिनट पर स्किन पर लग छोड़ दें और सूखने के कुछ देर बाद इसे गुनगुने पानी से हटाएं।
शहद लगाएं
शहद सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है। शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को अंदर से अच्छा बनाने में मदद करते हैं। इसका चेहरे पर हफ्ते में 1 से 2 बार आपको शहद को पील ऑफ मास्क की तरह इस्तेमाल करना होगा। रात को सोने से पहले स्किन पर शहद लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।
खीरे के रस का करें इस्तेमाल
अगर किसी को सनबर्न की समस्या है, तो उसे इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस की मदद लेनी चाहिए। खीरे के रस को स्किन पर लगाएं और फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दें। स्किन को हल्के गर्म पानी से साफ करें और इसके बाद मॉइस्चराइजर क्रीम लगाना न भूलें।
ये भी पढ़ें:- Diet for Piles: पाइल्स के मरीज भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, पड़ सकता है स्वास्थ्य को भारी
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।