बिहार में 1710 नये कोरोना मरीज मिले, सूबे में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1,55,000 के पार

बिहार में आज 1,710 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिनकी जांच के लिये कल सैंपल लिये गये। जिससे अब बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 155445 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का तेजी से बढ़ना जारी है।;

Update: 2020-09-11 11:15 GMT

बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में शुक्रवार को भी 1,710 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है। बताया जाता है कि इन लोगों के गुरुवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिये सैंपल लिये गये थे। बिहार में गुरुवार को कुल 112199 लोगों के कोरोना वायरस की जांच के संबंध में सैंपल लिये गये थे। वहीं बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 155445 के आंकड़े पर पहुंच गई है। बिहार में 10 सितंबर तक कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 17,388 बताई जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी बताई जाती है। जानकारी के आधार पर गुरुवार तक बिहार में कुल 1,37,271 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं सूबे में कोरोना मरीजों का रिकवरी 89.29 प्रतिशत बताया जाता है।



बिहार की राजधानी पटना में नये कोरोना संक्रमित मरीजों का तेजी मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में शुक्रवार को 211 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई सामने आइ है। वहीं गुरुवार को भी 202 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गोपालगंज में भी आज 207 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। जोकि कल गोपालगंज में 52 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। गोपालगंज में एक दिन में इतने अधिक कोरोना मरीज मिलने से जिले के हालात चिंताजनक नजर आते हैं।

आज पटना में 211 और गोपालगंज में 207 लोंगों की रिपोर्ट सामने आई पॉजिटिव

बिहार के जिला अररिया में 62, औरंगाबाद में 45, अरवल में 06, बांका में 20, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 90, भोजपुर में 12, बक्सर में 15, पूर्व चंपारण में 37, पश्चिम चंपारण में 54, दरभंगा में 61, गया में 34, गोपालगंज में 207, जमुई में 18, जहांनाबाद में 16, कैमूर (भबुआ) में 04, कटिहार में 82, खगिड़या में 05, किशनगंज में 30, लखीसराय में 42, मधेपुरा में 22, मधुबनी में 53, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 89, नालंदा में 38, नवादा में 16, पटना में 211, पूर्णियां में 66, रोतास में 30, सहरहसा में 55, समस्तीपुर में 33, सारण (छपरा) में 30, शिवहर में 36, सीतामढ़ी में 32, सिवान में 22, सुपौल में 50, वैशाली (हाजीपुर) में 24 लोगों की कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पांच अन्य लोग की भी सूबे में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।

Tags:    

Similar News