UP में अलकायदा के आतंकवादियों के दबोचे जाने के बाद बिहार में अलर्ट, चेकिंग में जुटी पुलिस
यूपी में अलकायदा के आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। राज्य में रेलवे स्टेशनों समेत तमाम संवेदनशील जगहों पर पुलिस कर्मियों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अलकायदा के दो आतंकवादी (two al-Qaeda terrorists) गिरफ्तार हुए हैं। जिसका असर पड़ोसी राज्य बिहार (Bihar) में भी नजर आ रहा है। इस वजह से बिहार के सभी जिलों में पुलिस (Police) को पूरी तरह से चौकस रहने का निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें राज्य में सभी रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर भी सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा तमाम संवेदनशील स्थानों व राज्य सीमा क्षेत्र के अफसरों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलों व इलाकों में आने-जाने वाली सभी ट्रेनों, पार्सल घर, सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों, टिकट काउंटर, वेटिंग हाल समेत सभी संवेदनशील जगहों पर जांच की जाए। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की तलाशी के साथ ही उनके समान की भी जांच करने के लिए कहा गया है।
लखनऊ को दहलाने की रची गई थी साजिश
याद रहे यूपी पुलिस (UP Police) के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े दो आतंकियों मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर और मिनहाज अहमद को राजधानी लखनऊ से अरेस्ट किया है। एटीएस ने इन दोनों आरोपियों के पास से आधुनिक हथियार व विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इस दौरान एक घर में तैयार कुकर बम व दूसरे में अर्द्धनिर्मित कुकर बम भी बरामद हुआ है। इस पर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से बताया गया है कि ये आतंकवादी 15 अगस्त से पहले राजधानी लखनऊ के साथ-साथ सूबे के कई शहरों में अहम स्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे। इसलिए ये आतंकवादी हथियार और विस्फोटक सामग्री इत्यादि जुटा रहे थे।
हाल में ही दरभंगा में हुआ था ब्लास्ट
याद रहे पिछले कुछ वक्त से आतंकियों के निशाने पर उत्तर प्रदेश और बिहार के शहर हैं। बिहार के दरंभगा रेलवे स्टेशन पर बीते 17 जून को ट्रेन की पार्सल बोगी में धमाका हुआ था। इस मामले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ होने की बातें सामने आई थी। मामले में चार आरोपी दबोचे गए हैं। जिसमें से दो आतंकी उत्तर प्रदेश से बताए गए हैं। इससे पहले बांका जिले में एक मदरसे में भी धमाका हुआ था। इस घटना को भी आतंकियों से जोड़कर जांच-पड़ताल चल रही है।