काशी घूमकर लौट रहे 5 दोस्तों की पानी से भरी पुलिया में पलटी कार, एक दिन बाद ऐसे लगा पता, सभी की हुई मौत

बिहार के कैमूर जिले में एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई है। यहां एक कार के पानी से भरे हुए गड्ढ़े में जा गिरी। जिससे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह सड़क हादसा कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के निकट हुआ।;

Update: 2021-07-20 09:08 GMT

बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले में एक सड़क हादसे (road accident) में पांच लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है। यह सड़क दुर्घटना कैमूर जिले के दुर्गावती थाना इलाके के भेड़िया मोड़ के पास सोमवार देर रात को हुआ। जहां काशी की ओर से मोहनिया आ रही कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पानी भरे गड्ढे में जाकर पलट गई (car overturned in pit)। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही कार में सवार पांच दोस्तों ने दम तोड़ दिया। जब परिजनों का इन पांचों लोगों में से किसी के मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिजनों ने दुर्गावती व मोहनिया थाने की पुलिस (Police) को मामले की जानकारी दी। फिर परिजनों और पुलिस ने रात भर इन पांचों लोगों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह में पुलिस के गश्त दल को एक गड्ढ़े में कार पलटी हुई नजर आई। तुरंत मौके पर क्रेन बुलवाई गई। कार गड्ढ़े से बाहर निकाली तो उसमें पांच शव बरामद (five bodies recovered) हुए।

बताया जा रहा है कि कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र निवासी राहुल और सूरज अपने 5 दोस्तों के साथ 8 जुलाई को घूमने के लिए काशी और लेह-लद्दाख गए थे। 19 जुलाई को दिन के 2 बजे वे ट्रेन से काशी पहुंचे। इनमें से 3 साथी काशी में ही रुक गए। वहीं एक दोस्त बस से मोहनिया चला आया। इसमें राहुल व सूरज वाराणसी में खरीदारी करने के लिए रुक गए। शॉपिंग के बाद काशी से राहुल और सूरज अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सोमवार की रात में 8 बजे कार से घर के लिए निकलक। काशी से मोहनिया आने के क्रम में दुर्गावती थाना इलाके के भेड़िया मोड़ के निकट अनियंत्रित होकर कार पास में पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।

इस दौरान गाड़ी में सवार सूरज, राहुल समेत पांचों दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात 9 बजे के बाद से इन पांचों में से परिजनों की किसी से भी बात नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार गश्ती पुलिस दल को मंगलवार की सुबह में एक कार भेड़िया मोड़ के निकट पुलिया के नीचे पानी में पलटी हुई मिली। पुलिस ने क्रेन से कार को पुलिया के पानी से बाहर निकलवाया। कार के अंदर 5 लोगों के शव बरामद हुए। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी। साथ ही पुलिस ने पांचों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ भेज दिए हैं।

हादसे में जान गंवाने वाले पांचों लोग कैमूल जिले के रहने वाले हैं। मरने वाले में मोहनियां थाना इलाके स्थित बरेज गांव निवासी 41 वर्षीय राहुल सिंह, कुरई गांव निवासी 40 वर्षीय सूरज सिंह, रामगढ़ थाना इलाके के जमुरना गांव के रहने वाले 40 वर्षीय पंकज सिंह, 40 वर्षीय रौशन सिंह और भभुआ थाना इलाके के जिगना गांव के रहने वाले 40 वर्षीय भवानी सिंह शामिल हैं।

Tags:    

Similar News