बिहार में एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, तीन बच्चे भी हैं शामिल
सुपौल जिले में राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड 4 में रहने वाले पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा एक ही कमरे में फंदे से लटके हुए मिले। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।;
बिहार के सुपौल जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया। आत्महत्या करने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुपौल जिले में राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड 4 में रहने वाले पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा एक ही कमरे में फंदे से लटके हुए मिले। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एफएसएल की टीम की जांच के बाद घटना के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। प्रशासन भी एक परिवार के 5 लोगों की आत्महत्या करने की घटना से हैरान है। एसपी मनोज कुमार ने कहा कि विस्तृत छानबीन के बाद ही पता चल पायेगा की इन लोगों ने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस की टीम फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या की है। यह भी बताया जा रहा है कि बीते दो साल से यह परिवार अपने पुश्तेनी जमीन बेचकर गुजारा करता था। बीच-बीच में कोयला बेचने का भी छोटा सा कारोबार करता था। बीते कुछ दिनों से यह परिवार गांव के लोगों से अलग रह रहा था।