रेप के बाद मासूम की निर्मम हत्या, 8 वर्षीय बच्ची के शव के साथ भी किया गया अमानवीय व्यवहार

बिहार के मुंगेर जिले में हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां रेप करने के बाद एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची की हत्या क्रूरता से की गई है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2021-08-05 09:12 GMT

बिहार (Bihar) में महिलाओं, नाबालिग बच्चियों से रेप (Rape) समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिहार में ताजा हैवानियत की वारदात मुंगेर (Munger) जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के पूर्वी टोला फरदा से सामने आई है। यहां दूसरी कक्षा की आठ वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्ममता से हत्या (brutally murdered after rape) कर दी है। जानकारी के अनुसार पूर्वी टोला फरदा स्थित गंगा नदी में मछली पकड़ने का कार्य करने वाले पवन चौधरी की आठ साल की पुत्री का क्षत विक्षत हालत में शव गुरुवार की सुबह को निकट में ही उपेंद्र यादव के भट्ठा के पास मिला। दरिंदे ने दुष्कर्म (Rape) के साक्ष्यों को छिपाने के मकसद से बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी गई।

हत्यारे ने बच्ची की हत्या के दौरान क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हत्या के दौरान बच्ची की सीधी आंख को भी निकाल दिया गया। इसके अलावा बच्ची के हाथ की अंगुलियों को भी कूचल दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची कल करीब एक बजे दोपहर को गंगा घाट पर अपने पिता के साथ गई थी। कुछ देर बाद पिता ने बच्ची को घर वापस भेज दिया था। इसके बाद पिता खुद गंगा में मछली पकड़ने लग गए। लेकिन काफी वक्त गुजरने के बाद भी बच्ची घर नहीं पहुंच सकी। इससे चिंतित परिजनों ने आसपास की हर जगह पर बच्ची की खोज की। लेकिन बच्ची की कहीं कोई गैर खबर नहीं मिल पाई।

गुरुवार की सुबह को गंगा घाट के पास एक भट्ठा के पास बच्ची का क्षत विक्षत हालत में शव बरामद हुआ। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले। मौके से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News