राकेश मिश्रा और आकांक्षा का हॉट सीन सॉन्ग दर्शकों को खूब आ रहा पसंद, देखें वायरल वीडियो
भोजपुरी सिनेमा में टेलैंट की कोई कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक स्टार्स हैं। ऐसे ही एक भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का 'राजा जवान हम लइका' (Raja Jawan Hum Laika) जमकर धूम मचा रहा है। राकेश मिश्रा इस भोजपुरी गाना में भोजपुरी सिंगर आकांक्षा (Akanksha) के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।;
बिहार (Bihar) की जानी-मानी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में स्टार्स की कोई कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक स्टार मौजूद हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में कूट-कूटकर प्रतिभा भरी हुई है। भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल (Kheari Lal yadav) की तो जमकर तुती बोलती है। लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार न्यूकमर के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इन दिनों भोजपुरी सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का गाना 'राजा जवान हम लइका' (Raja Jawan Hum Laika) यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है। साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडियो यूजर्स राकेश मिश्रा का गाना Raja Jawan Hum Laika पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
भोजपुरी गाना 'राजा जवान हम लइका' (Raja Jawan Hum Laika) में एक्टर राकेश मित्रा के साथ आकांक्षा दुबे रोमांस करती हुई दिख रही हैं। आकांक्षा दुबे के साथ इस गाने में भोजपुरी एक्टर राकेश मिश्रा भी जबरदस्त रोमांस कर रहे हैं। गाने वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा इस गाने को चैनल के माध्यम से साल 2020 के दिसंबर महीने में रिलीज किया था। Raja Jawan Hum Laika song को अब तक विभिन्न माध्यमों से 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।
राकेश मिश्रा के साथ आकांक्षा दुबे की जोड़ी ने कायम किया कहर
'राजा जवान हम लइका' (Raja Jawan Hum Laika) गाने की वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ आकांक्षा दुबे की जोड़ी कहर ढा रही है। आकांक्षा क्रॉप टीशर्ट और हॉट पेंट में जबरदस्त ठुमका वीडियो में लगाती हुई नजर आ रही है। एक्टर राकेश मिश्रा गमछा और बनियान में होते हुए अभिनेत्री को सहलाते दिख रहे हैं। इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच राकेश मिश्रा अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए नजर आ रहे हैं।