सीएम नीतीश-मांझी के बीच ऐसी क्या बात हुई, जो पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए को लेकर कही ये बड़ी बात

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बीते काफी दिनों से अपनी बयानबाजी के चलते बिहार की सियासत में हलचल मचाए हुए थे। वहीं अब उनकी मुलाकात सीएम नीतीश कुमार से हो गई है। जिसके बाद से मांझी का एनडीए को लेकर रूख नरम नजर आ रहा है।;

Update: 2021-06-18 11:33 GMT

बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात के अगले दिन शुक्रवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। जीतन राम मांझी ने स्पष्ट किया कि बीते काफी दिनों से 'हम' (HAM) को लेकर जो सियासी कयास लगाए जा रहे थे। उसमें कोई दम नहीं है। पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि बिहार और देश हित के लिए एनडीए (NDA) को मजबूत रखना जरूरी है। ये भी कहा जा सकता है कि जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान अपने आप को सरेंडर कर दिया।

आपको बता दें, बिहार की एनडीए सरकार (NDA Government) में सहयोगी जीतन राम मांझी को लेकर ये चर्चाएं चल थी कि वो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के संपर्क में हैं। साथ ही मांझी बहुत जल्द पाला बदल सकते हैं। इसके बाद गुरुवार को जीतन राम मांझी पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री आवास गये। सीएम आवास में इन दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत चली।

पूर्व सीएम ने मुलाकात के दौरान कही ये बात

इस मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि बीते काफी दिनों से कई तरह के कन्फ्यूजन फैलाया गया था। लिहाजा उन चीजों को अब सामने लाना पड़ेगा। मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश से मुलाकात के दौरान हमने कहा कि देश और बिहार हित को लेकर एनडीए को मजबूत रखना जरूरी है। साथ ही जीतन राम मांझी ने बताया कि इस दौरान सीएम नीतीश से हमारी अन्य कई विषयों पर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत से जुड़े मसले पर भी वार्ता हुई है।

एलजेपी विवाद पर बोलने से मांझी ने किया परहेज

एलजेपी में जारी खींचतान पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बोलने से परहेज किया। मांझी ने कहा कि एलजेपी में जारी विवाद उनका अंदरूनी मामला है। चिराग पासवान व पशुपति पारस के बीच की लड़ाई है व वे दोनों आपस फरिया लें, इस मामले पर उन्हें कुछ नहीं बोलना है। उन्होंने कहा कि हम ये नही कह सकते कि एलजेपी में जो हो रहा है, वो ठीक है या गलत। उन्होंने कहा कि एलजेपी के कार्यकर्ता गलत-सही का फैसला लेंगे।

Tags:    

Similar News