Panchayat Election: इन क्षेत्रों के उम्मीदवार नहीं कर सकेंगे चुनावी बैठक, पुलिस को मिला ये निर्देश
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। वहीं पंचायत चुनाव दौरान उम्मीदवारों बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में चुनावी बैठक आयोजित नहीं करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में एटीएस के एडीजी रविंद्रन शंकरन ने पूर्णिया समेत विभिन्न जिलों के एसपी को यह दिशा निर्देश जारी किया है।;
बिहार पुलिस (Bihar Police) आगामी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की सुरक्षा में जुटी नजर आ रही है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से बिहार पंचायत चुनावों के दौरान उम्मीदवारों या उनके समर्थकों को बॉर्डर से से सटे क्षेत्रों में चुनावी मीटिंग (Election Meeting) नहीं करने के लिए कहा गया है। इस बारे में एटीएस (ATS) के एडीजी रविंद्रन शंकरन ने पूर्णिया (Purnia) प्रक्षेत्र के आईजी व अररिया (Araria), पूर्णिया (Purnia), कटिहार (Katihar), किशनगंज (Kishanganj) के एसपी के लिए यह दिशा निर्देश जारी किया है। साथ ही एटीएस के एडीजी की ओर से आईजी को जल्द से जल्द बॉडर क्षेत्रों (border areas) में जाकर बैठक करने के लिए भी कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी से ही इंडो-नेपाल व बांग्लादेश सीमा के आसपास केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने एहतियात बरतने का कार्य प्ररारंभ कर दिया है। जिससे कोई भी संदिग्ध बिहार पंचायत चुनावों के दौरान भीड़भाड़ का लाभ उठाकर दाखिल ना हो सके। सीमाई इलाकों में तमाम तरह की नाकेबंदी की जा रही है। साथ ही सुरक्षा के इंतजामों को अधिकारी देख रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इसको लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी और वह इसको मूर्त रूप दे देंगे। एटीएस के एडीजी की ओर से अररिया व किशनगंज के एसपी को खास दिशा-निर्देश दिया गया है। साथ ही दोनों जिलों के एसपी को बीएसएफ व एसएसबी के वरीष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए कहा गया है। साथ ही सीमाई क्षेत्रों में पैनी नजर रखने का निर्देश जारी हुआ है।
जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानों ने भी बिहार पंचायत चुनाव के तहत बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। एसएसबी डीआईजी एसके सारंगी ने कहा है कि बॉर्डर क्षेत्रों में अभी से कड़ाई कर दी गई है। इन जगहों पर संदिग्ध लोगों पर पैनी दृष्टि रखी जा रही है। इसके अलावा महिला जवानों को भी बॉर्डर क्षेत्रों में गश्ती के लिए तैनात किया जा रहा है।
वहीं पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि एटीएस के एडीजी की ओर से कई दिशा निर्देश मिले हैं। कहा गया है कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें एवं बॉर्डर क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए रखें। उन्होंने बताया कि बॉर्डर से सटे चारों जिलों के एसपी ने इसपर एक्शन लेना शुरू कर दिया है।