Audio Viral: गैंगरेप के बाद 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या, जबरन जलाया गया शव

Audio Viral: बिहार के मोतिहारी जिले से हाथरसकांड (hathras Case) जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला 15 दिनों पहले का बताया जा रहा है। मामले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के सुर्खियों में आया है। मोतिहारी में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की गई, फिर उसकी हत्या कर दी गई।;

Update: 2021-02-07 11:27 GMT

Audio Viral: बिहार के मोतिहारी जिले में उत्तर प्रदेश के हाथरसकांड (hathras Case) जैसा सनसनीखेज कांड (Sensational scandal) को अंजाम दिया गया है। यह सनसनीखेज कांड 15 दिन पहले का बताया जा रहा है। वारदात से जुड़ा एक ऑडियो (Audio) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कांड सुर्खियों (Headlines) में आया। वायरल (Viral) इस ऑडियो पर नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी ट्वीट कर राज्य के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और पुलिस प्रशासन (Police Administration) के खिलाफ जोरदार निशाना साधा है। यह सनसनीखेज वारदात मोतिहारी (Motihari) की बताई जा रही है। यहां पहले तो एक नाबालिग बच्ची (Minor girl) के साथ गैंगरेप (हैवानियत) की वारदात को अंजाम दिया गया। उसके बाद नाबालिग बच्ची की दर्दनाक हत्या कर दी गई। इसके बाद भी आरोपियों की बर्बरता नहीं रुकी और इन बदमाशों ने पीड़ित परिवार को घर में ही बंधक बना लिया और दबाव बनाकर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता (Minor Gang-Rape victim) का शव भी जला दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार जब मामले की शिकायत लेकर संबंधित पुलिस थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उल्टे पीड़ित पक्ष को डांटकर भगा दिया।

वारदात से जुड़ी वायरल ऑडियो बीती पांच फरवरी का है। जिसमें पीड़ित पक्ष से बातचीत करते हुए थानाअध्यक्ष संजीव रंजन का ऑडियो है। अब वायरल वीडियो एसपी नवीन चन्द्र झा को हाथ लग गया है। जिसके बाद उन्होंने थानाअध्यक्ष संजीव रंजन को सस्पेंड कर दिया है। मामले के संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि नाबालिग बच्ची की हत्या कर दिए जाने की वारदात के बारे में थाना अध्यक्ष संजीव को जानकारी थी। फिर भी बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। मामले के संबंध में उन्होंने एफआईआर भी नहीं दर्ज की। इसके अलावा इस जानकारी को वो वरिष्ठ अधिकारियों से भी छुपाए रहे। एसपी का कहना है कि मामले के आरोपियों के साथ-साथ थाना अध्यक्ष संजीव खिलाफ के भी जांच-पड़ताल की जाएगी। थाना अध्यक्ष की एक्टीविटिज को परखा जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष ने मोतिहारी की वारदात को बिहार का 'हाथरस कांड' करार दिया

मोतिहारी की वारदात से जुड़े ऑडियो पर रविवार को ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके शव को रातों-रात जला दिया गया। पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। ऑडियो (Audio) में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने हमलावर होते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए हैं।

Tags:    

Similar News