बर्थडे पार्टी में शराब के साथ बार-बालाओं से कराया जा रहा था ऐसा काम, पुलिस ने रेड कर आपत्तिजनक स्थिती में 3 महिलाओं समेत 11 लोग दबोचे
बिहार की राजधानी पटना से अबकी बार लॉकडाउन का उल्लंघन होने की खबर सामने आई है। यहां पर देर रात में एक होटल में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बार-बालाओं से डांस की कराया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 11 लोगों को अरेस्ट कर लिया।;
बिहार (Bihar) में लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब राजधानी पटना (Patna) में गुरुवार की देर रात में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई (flouting the lockdown) गई हैं। जानकारी के अनुसार, पटना की बुद्धा कॉलोनी (Buddha Colony of Patna) थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए एक बर्थडे पार्टी (birthday party) आयोजित की गई। बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं (bar girls in birthday party) को भी बुलाया गया और उनसे डांस कराया गया। मामले की भनक पुलिस (Police) को लग गई। पुलिस ने देर रात में पटना के होटल में रेड मार दी। जहां से पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें कई लोग आपत्तिजनक स्थिती में मिलें। यहां से 3 महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया।
आपको बता दें बिहार में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए नीतीश कुमार सरकार की ओर लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं कुछ लोग ऐसे है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वो आए दिन लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉकडाउन की ताजा घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से सामने आई है। यहां पर एक होटल में आयोजित बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं का डांस हुआ। बार-बालाओं का डांस देखने के लिए वहां मौजूद लोगों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई, साथ सामाजिक दूरी का भी खुलकर उल्लंघन किया गया।
गुरुवार देर रात में बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में जारी बर्थडे पार्टी में शराब के साथ ही बार-बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी। पटना पुलिस ने होटल में रेड मारकर तीन बार बालाओं के साथ 11 लोगों को अरेस्ट किया है। मामले पर पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर इस तरह के आयोजन करना कोरोना वायरस को निमंत्रण देने के बराबर है।
याद रहे 5 अप्रैल 2016 से पूरे बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है। सीएम नीतीश कुमार की ओर से बिहार को शराब मुक्त करने का ऐलान किया गया है। बावजूद इसके बीते 5 सालों से बिहार में शराब माफिया दोगुना दाम पर पूरे अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। राज्य में पुलिस कई बार शराब तस्करों को रंगे हाथों पकड़ चुकी है। फिर भी बिहार में शराब माफिया एक्टिव हैं। बिहार में शराब की होम डिलीवरी किए जाने की बातें भी सामने आती रहती हैं।