मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मछली पकड़ने मारने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया है।;
कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच भी बिहार (Bihar) में अपराध (Crime) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। जिले के पारू थाना क्षेत्र स्थित गौरा में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या (Elder brother murdered) कर दी। घटना के दौरान 65 वर्षीय रामेश्वर साहनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गौरा में यह हत्या की वारदात शनिवार की देर रात को अंजाम दी गई। हत्या की वारदात को छोटे भाई महेश सहनी ने अंजाम दिया। वो हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही मौके से फरार है। इस हत्या की घटना के बाद से दोनों भाइयों के परिवारों के बीच गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि बाया नदी में मछली मारने को लेकर हुए विवाद के दौरान छोटे भाई महेश ने बड़े भाई रामेश्वर पर लाठी से हमला कर दिया। परिजनों ने रामेश्वर को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन महेश सहनी नहीं माना और बड़े भाई पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे मौके पर ही बड़े भाई रामेश्वर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां से पुलिस कर्मियों ने रामेश्वर के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
मामले को लेकर थानेदार राजेन्द्र साह ने कहा कि आपसी झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। वहीं हत्या मामले में आरोपित भाई महेश साहनी फरार है।