Bihar के साथ ही UP सरकार से भी फ्री का राशन ले रहे थे लाभार्थी, अब राशन कार्ड हुआ रद्द
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सटे बिहार के पश्चिम चंपारण जिला स्थित बगहा अनुमंडल में कुछ लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। दरअसल, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले 9500 लाभार्थियों के राशनकार्ड रद्द कर दिए गए हैं। जानें क्या है पूरा मामला...;
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से राशन कार्ड से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सटे बगहा अनुमंडल में कुछ लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। दरअसल, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले 9,500 लाभार्थियों के राशन कार्ड रद्द (Ration Card Cancelled) कर दिए गए हैं। ये ऐसे कार्डधारक थे, जो बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी उपभोक्ता के सूची में अपना नाम दर्ज कराए हुए थे। ये लोग बहुत पहले से फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे थे।
आधार कार्ड नंबर सीडिंग का कार्य पूरा होने के बाद पकड़े गए लाभार्थी
दरअसल, जिले में आधार कार्ड नंबर सीडिंग का कार्य चल रहा था। इसके बाद यह काम जैसे ही पूरा हुआ तो यह मामला प्रकाश में आया। अनुमंडल प्रशासन ने जब्त किए गए सभी राशन कार्ड को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सभी को तीन महीने के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
पकड़े गए हैं 9,500 लाभार्थी
वहीं, जारी सूची की मानें तो ठकराहां में 5561, रामनगर में 392, पिपरासी में 1313, मधुबनी में 2644, भितहा में 2750 के साथ ही बगहा-एक में 1012 तो बगहा-दो में 1509 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। हालांकि, ये कार्रवाई फिलहाल जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें... Bihar Politics: अठावले ने नीतीश को दिया NDA में आने का ऑफर, मोदी बोले- नाक रकड़ लें...
दोनों राज्यों में बनवाए हुए थे निवास प्रमाण पत्र
बगहा के एसडीएम की मानें तो पकड़े गए सभी लाभार्थी बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों का निवास प्रमाण पत्र बनावाए हुए थे। इसके बाद दोनों जगहों का राशन कार्ड भी बनवा लिए थे। हालांकि, पहले वाला राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक भी नहीं था। वहीं, जब आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक कराने का आदेश जारी किया गया तो ये मामला सामने आया।