Bharat Bandh: बिहार में विपक्षी पार्टियों के बंद का मिलाजुला असर, पटना में प्रदर्शनकारी जबरन रुकवा रहे वाहन
नए कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का बिहार में मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। बिहार में बंद को महागठबंधन समेत अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। वहीं राजधानी पटना में महात्मा गांधी ब्रिज को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है।;
बिहार (Bihar) में भारत बंद (Bharat Bandh) का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है। राजधानी पटना (Patna) में गांधी सेतु इसे उत्तर बिहार की लाइफलाइन भी माना जाता है। इसपर सोमवार की सुबह में राजद विधायक मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में आगजनी की व प्रदर्शन किया। इस दौरान पटना के गांधी सेतु पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। यहां बंद समर्थक राजद (RJD) विधायक की अगुवाई में नारेबाजी भी कर रहे हैं। पटना समेत राज्य के दूसरे क्षेत्रों में भी बंद के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन की जानकारियां मिल रही हैं।
पटना में लोगों को हुई दिक्कतें
भारत बंद के कारण पटना में लोगों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। किसानों व राजद समर्थकों ने पटना जंक्शन गोलंबर को जामकर करके प्रदर्शन व नारे लगाए। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी आज लोगों के वाहनों पर जबरन रोकते हुए नजर आए। जिसकी वजह से उस जगह पर भीषण जाम के हालात उत्पन्न हो गए। बंद समर्थकों ने इस दौरान जमकर उत्पात भी मचाया। बंद समर्थकों द्वारा कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। यहां हंगामे के कारण यातायात व्यवस्था भी बेपटरी नजर आई।
पटना में राजद महिला नेता डाक्टर उर्मिला ठाकुर भी अपने समर्थकों की मौजूदगी में भारत बंद का समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतरीं। जहां उन्होंने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के निर्देश पर कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी हैं। इस दौरान उनके साथ महिला राजद के विभिन्न साथी भी पटना की सड़कों पर नजर आए।
जहानाबाद की स्थिति
जहानाबाद में भी बंद समर्थकों का हंगामा जारी है। जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन रोक दी व प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां समर्थकों द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया। जिसकी वजह से पैसैंजर ट्रेन जो पटना से गया जा रही थी, वह थम गई।
ट्रेन रोक कर जताया विरोध
दरभंगा में भी बंद समर्थकों द्वारा ट्रेन रोकी गई। इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोककर नारे लगाए व नए कृषि कानून वापस लेने की मांग उठाई। यहां विरोध प्रदर्शन में जाप कार्यकर्ता शामिल रहे। कड़ी मशक्कत के बाद यहां से ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
आरा के ये रहे हालात
आरा में सीपीआईएमएल की किसान इकाई ने आरा- पटना नेशनल हाईवे पर प्राइवेट बस स्टैंड के निकट जाम लगा दिया। जिससे सड़क पर बस के परिचालन ठप्प हो गया। मौके पर मौजूद नेताओं का कहना था कि उन्हें बंद के दौरान सभी का समर्थन हासिल है।