Darbhanga: पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, आग में जल कर खाक हो गए चार लोग- जानें पूरा मामला
सुपौल बाजार के शेखपुरा मोहल्ले में आज सुबह खुर्शीद आलम की दोनों पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।;
बिहार (Bihar) में दरभंगा (Darbhanga) के बिरौल थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। बिरौल थाना क्षेत्र में सुपौल बाजार (Supaul Bazar) के शेखपुरा मोहल्ले में एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी से नाराज होकर ऐसा कदम उठा लिया कि पूरा परिवार तबाह हो गया। यहां रोने वाला वाला अब कोई नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, सुपौल बाजार के शेखपुरा मोहल्ले में आज सुबह खुर्शीद आलम की दोनों पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति की पहली पत्नी परवीन ने पेट्रोल छिड़क कर घर में आग ही लगा दी। इसके बाद कुछ ही पलों में घर धू-धूकर जलने लगा और चीख-पुकार मच गई।
पूरे मोहल्ले के लोग जमा हो गए और आग पर काबू पना शुरू किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक खुर्शीद की पहली पत्नी परवीन और उसकी सास की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि खुद खुर्शीद आलम और उसकी दूसरी पत्नी रोशनी खातून बुरी तरह से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। खबर है कि इन दोनों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है! घटना आज सुबह तड़के करीब पांच बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गई।
जाने पूरा मामला
शेखपुरा मोहल्ला निवासी मिस्त्री खुर्शीद आलम की शादी इसी गांव की परवीन से 10 साल पहले हुई थी। लेकिन कोई संतान नहीं होने के कारण खुर्शीद ने दो साल पहले पड़ोस के गांव की रोशनी खातून से दूसरी शादी कर ली थी। परवीन शुरू से ही इस शादी के खिलाफ थीं। इतना ही नहीं परवीन ने खुर्शीद को चेतावनी भी दी थीं कि आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर दोनों के बीच पहले भी कई बार बहस हो चुकी है। आखिरकार शनिवार यानी आज सुबह परवीन ने यह बड़ा कदम उठा ही लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना से इलाके में काफी अफरातफरी का माहौल है। यहां परिवार के दो सदस्यों की मौत का शोक मनाने वाला कोई नहीं है।