Assembly By Election: एनडीए ने दोनों सीटों से प्रत्याशियों का किया ऐलान, LJP का पारस गुट करेगा प्रचार

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए ने दोनों विस सीटों तारापुर व कुशेश्वरस्थान से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं जानकारी मिल रही है कि एलजेपी का पशुपति पारस गुट उपचुनाव में एनडीए के लिए प्रचार-प्रसार करेगा।;

Update: 2021-10-01 13:38 GMT

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) के लिए एनडीए की ओर से दोनों सीटों कुशेश्वरस्थान (KushshwarSthan) और तारापुर (Tarapur) से अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।

पटना में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित हुई। जिसमें सभी वरीय नेताओं के साथ बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल भी सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के रूप में तारापुर से राजीव कुमार सिंह को और कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी को प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि एनडीए तारापुर से दिवंगत मेवालाल चौधरी के बेटे को टिकट देना चाहता था। पर वो विदेश में हैं और उसने इस वजह से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। इस दौरान एनडीए के नेताओं की ओर से उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया गया। जानकारी सामने आई है कि एलजेपी का पशुपति पारस (LJP's Pashupati Paras) का गुट भी उपचुनाव में एनडीए के लिए प्रचार-प्रसार करेगा।

आपको बता दें दरभंगा की कुशेश्‍वरस्‍थान और मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीटों पर जदयू की विजय होती रही है। कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर लगातार शशिभूषण हजारी जीत हासिल करते रहे थे। वह पहली बार बीजेपी (BJP) के विधायक बने थे। बाद में वह जदयू (JDU) में शामिल हो गए और यहां से विधायक चुने जाते रहे। दूसरी ओर तारापुर विधानसभा सीट पर डॉ. मेवालाल चौधरी विधायक बने थे। इन्हें बिहार सरकार में मंत्री बनाया गया, जिसपर सूबे में काफी विवाद हुआ था। पर दोनों विधायकों के निधन के बाद ये दोनों सीट रिक्त हैं। आपको बता दें पिछले विस चुनाव में तारापुर में राजद दूसरे नंबर पर रही थी। कुशेश्वरस्थान से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ा था। जो दूसरे स्थान पर रहे थे।

Tags:    

Similar News