Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान ने बिहार के सीएम पर साधा निशाना, कहा - लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे नीतीश कुमार
चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।;
चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार लोगों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे हैं। ये सोचने वाली बात है कि बिहार के सीएम किस विकास की बात करते आ रहे हैं।
चिराग पासवान ने कही ये बात
चिराग पासवान ने कहा कि हमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार से काफी उम्मीदें थी। लेकिन उन उम्मीदों पर वो खड़े नहीं उतरे हैं। ये वास्तव में चिंता का विषय है कि आखिर बिहार के मुख्यमंत्री के लिए विकास की परिभाषा क्या है। बिहार में शुरू की गई कोई भी स्कीम निचले दर्जे के लोगों तक नहीं पहुंची है।
We had many expectations from current Bihar CM, but he hasn't fared well on those. Today, it's a matter of concern for me that what is Bihar CM's idea of development. The benefits of schemes haven't reached the grassroots: Chirag Paswan, Lok Janshakti Party Chief#BiharElections https://t.co/kVbFqnvUCZ pic.twitter.com/JmEh60rWxC
— ANI (@ANI) October 5, 2020
बीजेपी और जदयू के बीच 50-50 सीटों पर सहमति
बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच 50-50 सीटों पर सहमति बन गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव में जेडीयू और बीजेपी से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ेगी। 122-121 के फार्मूले की खबर है। लेकिन जेडीयू जीतनराम मांझी को 6-7 सीटें देगा। उधर लोजपा से अलग होने पर बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगर बीजेपी ज्यादा सीटें जीती तो चुनाव के बाद लोजपा के समर्थन से अपना सीएम भी बना सकती है।