Bihar Assembly Election 2020: राजद ने लगाया आरोप, नीतीश कुमार हमें 105-110 सीटों पर रोकने की कर रहे साजिश

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए के नेताओं की मीटिंग चल रही है। इस मामले में राजद ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है। राजद ने कहा है कि वो लोग हमें 105-110 सीटों पर रोकने की साजिश में जुटे हैं।;

Update: 2020-11-10 15:02 GMT

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए के नेताओं की मीटिंग चल रही है। इस मामले में राजद ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है। राजद ने कहा है कि वो लोग हमें 105-110 सीटों पर रोकने की साजिश में जुटे हैं।

राजद ने किया ये ट्वीट

राजद ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको। किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे। बता दें कि इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि किसी भी वक्त राजद लीड ले सकती है। लेकिन अचानक से उसके नंबर घटने से राजद ने एनडीए पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।

फोन करवा कर रची जा रही साजिश

राजद ने कहा कि क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है।जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है। CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं।


Tags:    

Similar News