Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी ने किया नामांकन, नीतीश को दी नालंदा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की चेतावनी

Bihar Assembly Elections 2020: राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर विधानसभा सीट के अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नालंदा के किसी भी एक सीट के चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। साथ ही कहा कि वे उन्हें हरा देंगे। वहीं जदयू ने तेजस्वी यादव पर पटलवार भी किया है।;

Update: 2020-10-14 09:35 GMT

Bihar Assembly Elections 2020: महागठबंन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ विभिन्न समर्थक मौजदू रहे। जानकारी है कि नामांकन दाखिल करने से पहले तेजस्वी यादव ने अलग-अलग माध्यमों से सीएम नीतीश कुमार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर कई हमले बाले। बताया जाता है कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुये नीतीश कुमार को विधानसभा का चुनाव लड़ने की चेतावनी भी दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने लिये नालंदा जिले की कोई भी एक सीट चुन लें और वे उससे विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखायें। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे नीतीश कुमार के सामने चुनाव लड़ेंगे। साथ ही तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वे नीतीश कुमार को उस सीट से चुनाव में हरा भी देंगे। याद रहे नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह ज़िला है। हालांकि राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने इससे पहले अपना नामांकन दाखिल करने के लिये अपने आवास से निकने से पहले अपनी मां राबड़ी देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पैर छूकर भी अपनी जीत का अशीर्वाद मांगे हुये नजर आये। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को रोजगार को लेकर घेरा था। साथ ही मीडिया कर्मियों से बात करते हुये कहा कि यदि बिहार में उनकी सरकार बनेगी। तो वे पहली ही कैबिनेट बैठक में सूबे के 10 युवाओं को नौकरी देने का निर्णय लेंगे। इसके अलावा आज सुबह तेजस्वी यादव ने बिहार को पर्यटन में पिछड़े होने पर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

जदयू नेता आलोक कुमार ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

जदयू नेता आलोक कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को चुनाव लड़े जाने की चेतावनी दिये जाने पर पलटवार किया है। आलोक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार तो पुरे बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। तेजू बाबा, नालंदा जाने का कष्ट क्यों करिएगा? जदयू नेता ने कहा कि राघोपुर से ही आपका बोरिया बिस्तर बांध देंगे। वहीं आलोक कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव में धेले भर की अक़्ल नहीं है। साथ ही वे बाते तुर्रम खान की करते हैं।


Tags:    

Similar News