Bihar Assembly Election Result: इन सात सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर, 60-70 वोटों के अंतर से हार-जीत की आशंका

Bihar Assembly Election Result: रुझानों में एनडीए पार्टी को बंपर जीत मिलती हुई नजर आ रही है। वहीं 6-7 सीट ऐसे हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।;

Update: 2020-11-10 09:53 GMT

Bihar Assembly Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे। हालांकि रुझानों में एनडीए पार्टी को बंपर जीत मिलती हुई नजर आ रही है। वहीं 6-7 सीट ऐसे हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इन सीटों से चुनाव का समीकरण भी बदल सकता है।

इन सीटों पर सबसे कम अंतर

1. इस्लामपुर - 82

2. नरकटियागंज - 100

3. नोखा - 70

4. बाजपट्टी - 26

5. सुगौली - 69

6. एकमा - 200

7. आरा - 126

चुनाव आयोग ने कही ये बात

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे को लेकर कहा कि बिहार में 1 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है और अभी 3 करोड़ से अधिक वोटों की गिनती बाकी है। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 4 करोड़ 10 लाख से ज्यादा वोट डाले गये थे। इस दौरान चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि वोटों की गिनती धीरे नहीं हो रही है। जैसी होनी चाहिए वैसे ही चल रही है। उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना 19 राउंड से लेकर 51 राउंड तक हो रही है। आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News