1 फरवरी से Bihar Board की परीक्षा, जारी हुईं गाइडलाइन, अब बिना एडमिट कार्ड भी मिलेगी एंट्री
1 फरवरी से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की शुरुआत होने वाली है। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगी। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। इसके तहत छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। पढ़िए तमाम गाइडलाइन...;
Bihar Board 2023 Exam: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ऐसा इम्तिहान है जिससे होकर करीब-करीब सभी छात्रों को गुजरना पड़ता है। बोर्ड परीक्षा छात्रों के करियर का शुरुआती दौर होता है, इसलिए छात्रों के भीतर इन परीक्षाओं के लिए उत्सुकता साफ तौर पर देखा जा सकता है। विद्यार्थी वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं ताकि वह अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिहार के छात्रों के लिए परीक्षा की घड़ी आ चुकी है। कल यानी 1 फरवरी से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है। इसलिए परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले परीक्षा से जुड़े तमाम अपडेट यहां पढ़ लें, ताकि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।
परीक्षा सेंटर से 200 मीटर के रेडियस तक धारा 144 लागू
बिहार बोर्ड 2023 इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलने वाली है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली पाली 9:30 AM से 12:45 PM तक चलने वाली है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 PM से 5:00 PM होगी। इस साल इंटर की परीक्षा में राज्य के कुल 13,18,227 विद्यार्थी शामिल होने वाले है। इसमें से 6,36,432 छात्रा और 6,81,795 छात्र शामिल होंगे। वहीं परीक्षा के दौरान कोई हंगामा नहीं हो इसके लिए बिहार बोर्ड ने कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा सेंटर से 200 मीटर के रेडियस तक धारा 144 लागू रहेगा। ताकि कोई भी व्यक्ति सेंटर के आस-पास नहीं भटक सके। बिहार के बोर्ड परीक्षाओं में अक्सर धांधली की घटना सामने आती है। इसी वजह से धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया है।
बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में ऐसे मिलेगी एंट्री
इस बार के बोर्ड परीक्षा में पहली बार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एक विशेष पहचान देने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा एक UNIQUE ID जारी किया गया है। ताकि अगर किसी छात्रों का एडमिट कार्ड गुम हो जाए या घर पर छूट जाए तो भी उसे परीक्षा में शामिल कराया जा सके। इसके लिए अभ्यर्थियों की पहचान उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से की जाएगी और रोल कोड का मिलान किया जाएगा। सारा प्रोसेस सत्यापित होने के बाद छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के अनुमति औपबंधिक होगी इसलिए इसके बारे में बोर्ड को भी सूचना दी जाएगी।