पत्रकारों पर FIR, तेजस्वी यादव के पास भी परीक्षा से 1 घंटे पहले ही पहुंच जाता है पेपर, करो एफआईआर !

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा चल रही हैं व पेपर लीक भी जमकर हो रहे हैं। जिसके चलते सोशल साइंस व अंग्रेजी की परीक्षा रद हो चुकी हैं। वहीं जानकारी मिल रही है कि पेपर लीक की खबर चलाने वाले पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई है।;

Update: 2021-02-21 12:51 GMT

सूबे में इन दिनों जारी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाओं (Bihar Board Matriculation Exams) के बीच परीक्षा प्रश्न-पत्र (Exam paper) भी जमकर लीक हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षाओं के पेपर लीक (Paper leak) होने की वजह से सूबे में बिहार बोर्ड द्वारा सामाजिक विज्ञान (Social science) और अंग्रेजी (English) की परीक्षाएं रद (Exams canceled) की जा चुकी हैं। वहीं अब बिहार में पेपर लीक मामलों को लेकर जमकर सियासत भी होती हुई नजर आ रही है।

प्रश्न पत्र लीक मामलों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Government) के खिलाफ निशाने साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। रविवार को किए गए ताजा ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी यादव ने पेपर लीक मामलों की चलाने वाले मीडिया कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली बात पर नाराजगी जाहिर की है। साथ नीतीश कुमार सरकार और सरकारी अफसरों को खुद को भेजे जा रहे प्रश्न पत्रों को लेकर भी एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है।

नेता प्रतिपक्ष ने निशाने पर लिए अधिकारी

नेता प्रतिपक्ष एवं राजद विधायक तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए रविवार को लिखा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके दुलारे अधिकारी इतना भ्रमित करते है कि वो विमूढ़ और भ्रांत हैं। अधिकारी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अब पेपर लीक की खबर देने वाले पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर (FIR) कर रहे है।

तेजस्वी यादव को WhatsApp पर मिलता है परीक्षा प्रश्न-पत्र

वहीं तेजस्वी यादव ने यह भी खुलासा किया कि लीक पेपर उनके पास भी पहुंचते हैं। तेजस्वी का कहना है कि हमें ही लोग प्रतिदिन (व्हाट्सएप्प) WhatsApp पर परीक्षा से एक घंटे पहले ही प्रश्न-पत्र भेज देते हैं। यह किसकी गलती है। करो एफआईआर (FIR)?

वायरल प्रश्न पत्र स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में जारी किए

राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार एक और अन्य ट्वीट के जरिए वायरल प्रश्न पत्र स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में जारी किए। साथ तेजस्वी यादव ने लिखा कि नीतीश जी, कितना आइना दिखाऊं? स्क्रीनशॉट में देखिए शनिवार को अंग्रेजी (English) पेपर की सेकंड सिटिंग का पेपर हमारे पास दोपहर 1:13 बजे आ गया था और वही प्रश्न पत्र परीक्षा में था? किसे दोष देंगे? विपक्ष या पत्रकार? ये अधिकारी आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे? आप इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की सरेआम पीठ ठोंकते हैं।



Tags:    

Similar News