Bihar: छपरा में नाव पलटने से 3 की मौत, 18 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Bihar: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 18 लोग लापता है।;
Bihar: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 18 लोग लापता है। ये हादसा मांझी के मटियार घाट पर सरयू नदी में हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने तीन शव को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग दिया में खेती करके नाव से अपने-अपने घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान अचानक मटियार घाट पर नदी में नाव पलट गई। इसकी हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई। सूचना पाते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तीन शव बरामद कर लिया गए हैं। इसके अलावा करीब 18 लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस और प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी तलाश में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें:- यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिवाली से छठ पूजा तक इन रूटों पर चलेंगी 283 स्पेशल ट्रेन
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पहुंच गए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।