Bihar By Election Result: कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी जीते, तारापुर में लालू यादव की पार्टी आगे
बिहार में कुशेश्वरस्थान और ताजापुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान सीट पर रुझान आ गया है। यहां जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी जीत गए हैं। ;
बिहार (Bihar) की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब हुई है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) 12698 मतों राजद उम्मीदवार को हराने में सफल रहा हैं। जानकारी के अनुसार 23वें एवं अंतिम राउंड की मतगणना में जदयू उम्मीदवार को 59 हजार 882 मत और राजद उम्मीदवार को 47 हजार 184 वोट मिले। वहीं तरफ तारापुर विधानसभा सीट से अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 17वें राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है। इस गिनती तक तारापुर विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार एवं लालू प्रसाद यादव की पार्टी 481 मतों से जदयू प्रत्याशी से आगे चल रही है।
कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwarsthan assembly by-election) में जीत मिलने के बाद पटना स्थित जदयू (JDU) ऑफिस में खुशी का माहौल है। पटना (Patna) जदयू ऑफिस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है। जदयू कार्यालय में नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। वैसे सभी की निगाहें अभी तारापुर विधानसभा सीट की मतगणना पर टिकी हुई है।
कुशेश्वरस्थान विस सीट पर जदयू को मिली जीत के बाद बिहार के पूर्व सीएम एवं 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्विट किया है। जीतन राम मांझी ने लिखा कि कुशेश्वरस्थान विस सीट पर जदयू की शानदार जीत सूबे के गरीबों की जीत है, विकास की जीत है और सुशासन की जीत है।
कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर 23वें एवं अंतिम दौर की मतगणना में जदयू को 59 हजार 882 वोट और राजद प्रत्याशी को 47184 वोट मिले। इस तरह यहां जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 वोट से विजेता घोषित किए गए।