नीतीश कैबिनेट ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 78 एकड़ भूमि की आवंटित, 336 करोड़ स्वीकृत किए
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नीतीश मंत्रिमंडल ने 78 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को स्वीकृत दे दी है। साथ ही अतिरिक्त सुविधा बहाल करने समेत अन्य के लिए राशि को स्वीकृति दे दी है।;
बिहार मंत्रिमंडल (Bihar cabinet) ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार (Darbhanga airport extension) व वहां पर अतिरिक्त सुविधाएं बहाल करने के लिए 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। साथ ही कैबिनेट ने भूमि अधिग्रहण के मुआवजा और एयरपोर्ट पर सुविधा बहाल करने के लिए 336 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति दे दी है। इसमें से एयरपोर्ट पर 54 एकड़ भूमि में सिविल इन्क्लेव का निर्माण होगा।
वहीं बाकी 22 एकड़ जमीन में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग प्रणाली स्थापित किया जाएगा। इस प्रणाली के लग जाने से जाड़े के दिनों में कुहासे में भी विमान वहां उतर सकेंगे। इस प्रकार दरभंगा एयरपोर्ट से वर्षभर हवाई जहाज का आना-जाना सुविधा पूर्वक हो पाएगा। आपको बता दें हो कि पूर्व में 31 एकड़ जमीन भूमि अर्जित करने का प्रस्ताव था। वहीं अब नीतीश कैबिनेट ने इसे बढ़ाकर अब 78 एकड़ कर दिया है।
संजय झा ने मिथिलावासियों की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
बिहार के जल संसाधन व सूचना जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर नीतीश कैबिनेट (Nitish cabinet) के इस निर्णय पर खुशी जाहिर की है। साथ ही संजय कुमार झा ने मिथिलावासियों की ओर से इसके लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के प्रति आभार प्रकट किया। संजय कुमार झा ने कहा कि मिथिला के लोगों की ओर से वो सीएम नीतीश कुमार द्वारा दरभंगा हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए 78 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को 336 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए उनका आभार प्रकट करता हूं। मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर बिहार मंत्रिमडल द्वारा इसे मंजूर किए जाने पर खुशी का इजहार भी किया। साथ ही संजय कुमार झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इस निर्णय से दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम आगे बढ़ेगा व हवाई सफर करने वालों की सहूलियतें बढ़ जाएंगी। वहीं संजय कुमार झा ने कहा कि ये मिथिलांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।