बिहार: मातम में बदली शादी की खुशियां- बारातियों से भरी कार नदी में गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मारे गए सभी पांचों लोग झारखंड के छतरपुर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार, पलामू जिले के सोनुआटांड़ गांव से भगवान साहू के बेटे प्रकाश कुमार की बारात औरंगाबाद आई हुई थी।;

Update: 2022-05-15 07:41 GMT

बिहार (​​Bihar) के नवीनपुर थाना क्षेत्र (Naveenpur police station) में बीती रात बारातियों से भरी एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है (Five people of same family died) और दो अन्य गंभीर (two injured) रूप से घायल हो गये। 

दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झारखंड में पलामू के रहने वाले लगभग सात लोग टोल पंचायत के बाघी गांव से पलामू जिले (Palamu district) के छतरपुर (Chhatarpur) लौट रहे थे। तभी बारातियों से भरी कार नवीनगर प्रखंड के कररबार नदी पर बने पुल से टकराकर नीचे जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मारे गए सभी पांचों लोग झारखंड के छतरपुर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार, पलामू जिले के सोनुआटांड़ गांव से भगवान साहू के बेटे प्रकाश कुमार की बारात औरंगाबाद आई हुई थी। औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बाघी गांव में यह शादी हुई है।

शादी संपन्न होने के बाद एक कार पर सवार होकर सात बाराती पलामू लौट रहे थे। तभी कार नदी पर बने पुल से टकराई और नीचे गिर गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रंजीत कुमार, अभय कुमार, अक्षय कुमार, शुभम कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है। इन पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य दो घायलों की पहचान गंजन कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। इधर हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News