Pegasus Spy Case: सीएम नीतीश ने उठाई जांच की मांग, विपक्ष बोला- डर कर पलटी ना मार देना
पेगासस जासूसी कांड में अब विपक्ष को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी साथ मिल गया है। पटना में सीएम नीतीश ने कहा कि पेगासस मामले की निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए। इससे भाजपा की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।;
पटना (Patna) में सोमवार को जनता दरबार (janata darabaar) संपन्न होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पेगसस जासूसी मामले (Pegasus spy case) को लेकर ऐसा बयान दिया। जिससे भाजपा की समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको बता दें, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चल रही है। पेगसस जासूसी कांड में नीतीश कुमार ने जांच की मांग उठाई है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग पर बात होनी चाहिए। इस मसले से संबंधित हर एक चीज पर पूरी गहनता के साथ बात होनी चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब इस मसले को उठाते हुए उन लोगों को इतना समय गुजर गया है तो मेरा मानना है कि मसले की जांच होनी चाहिए। इससे पहले भी इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार खुले तौर पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।
मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार से किया ये निवेदन
दूसरी ओर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पेगासस जासूसी कांड में सीएम नीतीश कुमार का साथ मिलने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही मनोज झा ने आग्रह किया है कि मैं सीएम नीतीश कुमार से निवेदन करूंगा कि वो अपनी इस मांग पर टिके रहे। कल वह किसी भय की वजह से ये ना कहे दें कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। ईश्वर सीएम नीतीश कुमार की जुबान को पेगासस मामले की जांच की मांग पर बरकरार रखे।
संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है यह मसला
याद रहे संसद का मॉनसून सत्र जब से आरंभ हुआ है। तब से ही पेगागस जासूसी कांड को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्षी हमलावर हैं। इस मामले में आरोप लगाए गए हैं कि भारत में कई विपक्षी नेताओं, प्रमुख पत्रकारों और दूसरी हस्तियों के फोन हैक किए गए थे। इस कारण ही विपक्ष के बाद नीतीश कुमार के बोल केंद्र सरकार के लिए मुश्किल खड़े कर सकते हैं।