प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहा था प्रेमी और रास्ते में दबंगों ने कर दिया ये कांड

बिहार के दरभंगा जिले में प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस हत्याकांड के आरोपियों की तलाश कर रही है।;

Update: 2021-04-01 11:41 GMT

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले के घनश्यामपुर थाना (Ghanshyampur Police Station) क्षेत्र के कनकी मुसहरी (Kanaki Mushari) से प्रेम प्रसंग (love affairs) के चलते एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। जहां बुधवार की देर शाम को एक प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या (Lover beaten to death) कर दी गई। पुलिस (Police) ने मृतक युवक की शिनाख्त कर ली है। जिसकी पहचान कनकी मुसहरी निवासी राजकुमार सदा 19 साल पिता घूरन सदा के तौर पर की गई है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार सदा का काफी दिनों से एक स्वजातीय लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच प्रेमी युवक ने प्रेमिका को साथ लेकर घर से भी भागने का निर्णय ले लिया। इसी के चलते प्रेमी राजकुमार बुधवार की शाम को प्रेमिका (उक्त लड़की) को साथ लेकर घर-बार को छोड़कर भाग रहा था। इस दौरान कुछ दबंग लोगों ने प्रेमी को पकड़ लिया। जिसके बाद वो लोग प्रेमी को घेरकर एक बगीचे में लेकर पहुंचे। वहां पर उन लोगों ने प्रेमी युवक के साथ जमकर मारपीट की। दंबंगों की मारपीट की वजह से बुरी तरह से घायल हुए प्रेमी युवक ने देर रात को अपने घर में दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भिजवा दिया।

घनश्यामपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने बताया कि पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले के संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चिह्नित जगहों पर छापेमारी कर रही है। हत्या मामले के तीनों ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

Tags:    

Similar News