भूमि विवाद पर भिड़े 2 पक्षों को शांत कराने पहुंची पुलिस तो पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल फरार हो गये आरोपी

बिहार में रहने वाले लोगों के बीच कानून व्यवस्था का कतई भय नहीं है। ये छोटी सी बात के चलते कानून व्यवस्था को अपने हाथों में ले लेते हैं और मौके पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला करने से नहीं हिचकते हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र से सामने आया है।;

Update: 2021-03-30 11:02 GMT

बिहार (Bihar) में कहीं भी कानून व्यवस्था (Law and order) नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है। यहां मामूली बात के चलते ही मौके पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचने वाली पुलिस टीम (Police team) पर ही लोगों द्वारा हमला बोले जा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले से सामने आया है। जहां भूमि विवाद की वजह से दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न होने की खबर पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस पहुंची थी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष की ओर से पथराव कर दिया गया। यह घटना सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना (Bajpatti Police Station) इलाके में होली के दिन दोपहर बाद को सामने आई।

बताया जा रहा है कि बाजपट्टी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद (Land dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। यहां पुलिस बल पर एक पक्ष के लोगों द्वारा हमला बोल दिया गया। हमलावर लोगों ने पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले के चलते जमादार, दो पुलिस कर्मी और वाहन चालक जख्मी हो गये। पुलिस वालों पर किए गए हमले के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। इसके बाद में मौके पर भारी संख्या पुलिस बल पहुंची। जिसने लोगों को शांत कर उपद्रवियों को जमकर खदेड़ा। जानकारी के अनुसार, पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही हैं। जिसके बाद इन हमलावारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News