Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! अंधाधुंध फायरिंग में चार लोग घायल

बिहार (Bihar) में सत्ता का तख्ता पलट होते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है। इसी बीच पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगपट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव से अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) का मामला सामने आया हैं।;

Update: 2022-10-13 07:34 GMT

बिहार (Bihar) में सत्ता का तख्ता पलट होते ही अपराधियों के हौसलों बुलंद हो गए है। इसी बीच नया मामला पश्चिम चंपारण जिले (West Champaran District) से सामने आया है। यहां जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगपट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) कर दी। फायरिंग में वार्ड सदस्य समेत चार लोग घायल हो गए।

घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है। वही ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि बाकी अपराधी भागने में सफल रहे। योगपट्टी पुलिस (Yogapatti Police) गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. घायलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी और रुस्तम मियां शामिल हैं। राजा बाबू पटेल के गले में गोली लगी है।

अस्पताल में राजा बाबू पटेल ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच एक अपराधी बाइक से आया। उसने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और फायरिंग कर दी. गोली उनके गले में लगी है। यह देख लोग उसे पकड़ने दौड़े तो अपराधी ने ग्रामीणों पर भी तीन गोलियां चला दीं। जिससे अन्य लोगों को भी गोली लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी के भाग जाने के बाद लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.

वह भागकर एक खेत में चला गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस (Police) को सूचना दी और उसे चारों तरफ से घेर लिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की आशंका में ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को घेर लिया है. ग्रामीण गन्ने के खेत में अपराधियों की तलाश कर रहे हैं. एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे (SDPO Mukul Parimal Pandey) ने बताया कि अपराधी द्वारा फायरिंग की सूचना मिली है. वे खुद मौके पर जा रहे हैं। योगपट्टी पुलिस की टीम मौके पर मौजद है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News