Bihar Crime: अररिया में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में शुक्रवार सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को 4 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया। बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2023-08-18 05:47 GMT

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर से हत्या की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। प्रदेश के अररिया (Araria) जिले में 18 अगस्त की सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है। हत्या की इस वारदात को 4 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बिहार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकार हत्याकांड की यह घटना अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रेमनगर में हुई है। दैनिक जागरण (Dainik Jagran) के पत्रकार विमल कुमार यादव के प्रेमनगर स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के 4 अपराधी आए। पहले उन्होंने विमल का नाम लेकर कई बार पुकारा, दरवाजा खटखटाया। जैसे ही विमल ने दरवाजा खोला, अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ उनके सीने में गोलियां मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनकी पत्नी मौके पर पहुंची तो अपने पति विमल को खून से लथपथ देखा। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो हंगामा होने लगा। इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाने को पत्रकार की हत्या की सूचना दी।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगी पत्रकारों की भीड़

सूचना पाकर पहुंची रानीगंज थाने (Raniganj Police Station) की पुलिस ने विमल यादव को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, परंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के तुरंत बाद अररिया के एसपी दल-बल के साथ रानीगंज पहुंचे और घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया। इसके बाद स्थानीय सांसद भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्रकारों की भीड़ लगी हुई है। स्थानीय लोगों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। बिहार पुलिस (Bihar Police) स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है और साथ ही हत्यारों की तलाश भी की जा रही है।

Also Read: छपरा में दो पत्नियों ने मिलकर ली पति की जान, पुलिस को बताया ये कारण

Tags:    

Similar News