Bihar Crime: दरभंगा में दिनदहाड़े फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गये अपराधी, देखें घटना का पूरा वीडियो वायरल
Bihar Crime: दरभंगा में अपराधी दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ रुपये का सोना लूट ले गए। वारदात के दौरान स्वर्ण कारोबारी घायल हुये है। मामले पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरी घटना का वीडियो जारी कर सीएम नीतीश कुमार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ सवाल उठाये हैं।;
Bihar Crime: बिहार में आये दिन बेलगाम अपराधी खौफनाक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिनको लेकर विपक्ष तो बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहा है। वहीं बिहार की जनता भी खौफ के साये में जीने को मजबूर है। बीते दिनों पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी बिहार की जनता को अपराधियों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी थी।
बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार को दिनदहाड़े जेवर की दुकान में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकरी के मुताबिक छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी दरभंगा में सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे। जहां हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। बताया जाता की वहां अपराधी करीब 10 करोड़ रुपये का सोना लूटकर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार अपराधियों की ओर से की गई इस ताबड़तोड़ फायरिंग में स्वर्ण कारोबारी भी जख्मी हो गये हैं। जख्मी स्वर्ण कारोबारी को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अलंकार ज्वेलर्स पर पहुंचे 5 -6 अपराधियों पर बड़ी संख्या में हथियार थे। जिसकी मदद से अपराधियों इस बड़ी लूट को अंजाम दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने अलंकार ज्वेलर्स से सरा सोना और रुपये अपने बैग में भेरा और वहां से फायरिंग करते हुये फरार हो गये।
तेजस्वी यादव ने घटना का वीडियो जारी कर बिहार सरकार पर उठाया सवाल
मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार समेत भाजपा के खिलाफ भी सवाल उठाये हैं। तेजस्वी यादव ने मामले पर ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि यह महाजंगलराज का महाडरावना नजारा। दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ रुपये का सोना लूट ले गए। चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और भाजपा एमएलए का आवास है। जवाब कौन देगा 30 साल पहले के सीएम या वर्तमान सीएम? काश! महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते?