शराबी की वजह से दानापुर रेलवे स्टेशन पर घंटे भर रुकी रही मगध एक्सप्रेस, खबर पढ़कर जानें पूरा केेस
बिहार में भले ही शराबबंदी लागू है, आए दिन शराब से जुड़े केस सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है। यहां एक शराबी की वजह से रेल व स्वास्थ्य विभाग के अफसर परेशान हो गए। घंटेभर मगध एक्सप्रेस रुकी रही।;
बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले से सटे दानापुर रेलवे स्टेशन (Danapur Railway Station) से एक अजब-गजब (Amazing) मामला सामने आया है। बात मंगलवार दोपहर की है। जब एक शराबी की वजह से दानापुर रेलवे स्टेशन काफी देर तक मगध एक्सप्रेस (Magadh Express) रोकनी पड़ गई।
जानकारी के अनुसार पटना से सटे दानापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को 12:33 मिनट पर मगध एक्सप्रेस पहुंची। मगध एक्सप्रेस की बोगी संख्या डी-1 में एक शराबी (drunker) मदहोश होकर पड़ा हुआ था। इसको देखकर बोगी में अंदर बैठे सभी यात्री भयभीत थे कि कहीं मूर्छित पड़ा शख्स कोरोना वायरस की वजह से मर तो नहीं गया है।
चिंतित यात्रियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को फोन किया व पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर तुरंत मेडिकल टीम, जीआरपी और आरपीएफ की टीम बोगी में मौके पर पहुंची। पर कोरोना संक्रमण के भय की वजह से उस शख्स को कोई भी टच करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। इस स्थिति में किसी व्यक्ति ने उक्त बेसुध पड़े शख्स को डंडा मार कर जगाया। फिर उस शख्स को मेडिकल टीम और पुलिस कर्मी बोगी से बाहर निकालने लगे। पर ट्रेन से बाहरर निकलने के क्रम में उक्त शख्स ट्रैक पर गिर गया।
गनीमत ये रही कि उस वक्त ट्रेन थमी हुई थी, नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता था। वहां से पुलिस कर्मियों ने उसको सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिर क्या था, उसने अपना ड्रामा भी शुरू कर दिया। शराबी प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर हल्ला मचाने लगा। कभी उक्त शराबी पुलिस के समक्ष हाथ जोड़ता तो कभी बेंच पर बैठ जाता। कभी वापस ट्रेन में सवार होने का प्रयास करने लगता। इस कारण ट्रेन काफी देर तक बिना मतलब स्टेशन पर खड़ी रही। कड़े प्रयासों के बाद पुलिस वाले शराबी को काबू करने में सफल हुए, जिसके बाद ट्रेन रवाना किया गया।
उक्त शख्स को स्टेशन से लेने आए डॉक्टर ने बताया कि वह शराब पीने की वजह से बेहोश था। एक व्यक्ति के अचेत पड़े होने की सूचना पर हमलोग वहां पहुंचे थे। इस मामले की वजह से करीब 1 घंटे से ज्यादा टाइम तक उक्त शख्स ने हमको परेशान किया।
स्टेशन उप प्रबंधक जेएस यादव का कहना है कि जानकारी मिली थी कि एक शख्स अचेत अवस्था में बोगी में पड़ा है। बाद में ज्ञात हुआ कि वह शराब के नशे में धुत था। इस शराबी की हरकतों की वजह से ट्रेन काफी देर तक रुकी रही।