Bihar election results 2020 VIP Seats: जानें वीआईपी सीटों पर तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी समेत अन्य नेताओं का हाल
Bihar election results 2020 VIP Seats: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 243 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक, एनडीए बहुमत के साथ आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि वीआईपी सीटों पर तेजस्वी और मांझी समेत अन्य नेताओं का क्या हाल है।;
Bihar election results 2020 VIP Seats: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 243 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक, एनडीए बहुमत के साथ आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि वीआईपी सीटों पर तेजस्वी और मांझी समेत अन्य नेताओं का क्या हाल है।
वीआईपी सीटों पर कौन कितना आगे
1. हसनपुर - तेजप्रताप यादव पीछे
2. मधेपुरा - पप्पू यादव पीछे
3. पटना साहिब - नंद किशोर यादव पीछे
4. इमामगंज - जीतनराम मांझी आगे
5. राघोपुर - तेजस्वी यादव आगे
6. सासाराम - एलजेपी के रामेश्वर चौरसिया पीछे
7. सहरसा - आरजेडी के लवली आनंद आगे
8. शेखपुरा - जदयू के रणधीर सोनी आगे
9. शिवहर सीटे से आरजेडी के चेतन आनंद आगे
10. भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे
11. परसा से चंद्रिका राय आगे
12. केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दिकी आगे
13. सिमरी बख्तियारपर से मुकेश सहनी आगे
14. आरा से बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप आगे
15. गया से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे
16. मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा पीछे
17. बांकीपुर से नितिन नबीन आगे, पुष्पम प्रिया और लव सिन्हा पीछे